
Suryakumar Yadav viral video with fan: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लेकिन पाकिस्तान (Pakistan in Champions Trophy 2025) जाने के लिए भारतीय टीम तैयार नहीं है जिससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भारत से बाहर भी करा सकता है. लेकिन अबतक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है. बता दें कि फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाने वाला है. ऐसे में यह देखना होगा कि आने वाले समय में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या फैसला लिया जाता है. वहीं, इन सबके बीच सोशल मीडिया पर भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav viral video with Pakistani Fans) का एक वीडिय़ो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी फैन ने उनसे पाकिस्तान न जाने को लेकर सवाल किया है. जिसपर भारत के टी20 कप्तान ने रिएक्ट किया है.
दरअसल, एक पाक फैन ने सूर्या से पूछा कि, मुझे एक बात बता सकते हैं कि आप लोग पाकिस्तान खेलने क्यों नहीं जा रहे? इसपर सूर्यकुमार यादव ने रिएक्ट किया और जवाब देते हुए कहा, "अरे भईया..हमारे हाथ में थोड़ी है." सूर्या का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Pakistan Fans asking India's T20I Captain @surya_14kumar - Why won't he come to Pakistan ?
— alekhaNikun (@nikun28) November 11, 2024
Answer--He won't be selected.
How will he go to Pakistan ?#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/BgPlCcbROy
दूसरी ओर आईसीसी (ICC on Champions Trophy 2025) ने चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा जारी रखी है जबकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत के पाकिस्तान आने से इनकार करने के बाद पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जा सकता है. एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
ऐसी चर्चा थी कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए साउथ अफ्रीका एक व्यवहार्य विकल्प हो सकता है. लेकिन पीटीआई को पता चला है कि मंगलवार को आईसीसी में इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई. इस बीच आईसीसी ने प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट के लांच कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया जो 11 नवंबर को लाहौर में आयोजित होने वाला था.
खेल की वैश्विक संचालन संस्था आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक पत्र मिला है जिसमें टूर्नामेंट के लिए भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के लिए बीसीसीआई से लिखित पुष्टि मांगी गई है. आईसीसी ने अभी तक पीसीबी को जवाब नहीं दिया है और भाग लेने वाली टीमों के साथ कार्यक्रम पर चर्चा कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं