Suresh Raina Gets Dismissed In An Unlucky Manner: बिग क्रिकेट लीग 2024 का पहला रोमांचक मुकाबला 12 दिसंबर को सदर्न स्पार्टन्स और नॉर्दर्न चैलेंजर्स के बीच सूरत स्थित लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला गया. जहां शिखर धवन की अगुवाई वाली नॉर्दर्न चैलेंजर्स की टीम आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो नॉर्दर्न के कप्तान शिखर धवन रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए वह प्रचंड लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 43 गेंदों का सामना किया. इस बीच 200.00 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और आठ बेहतरीन छक्के निकले. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
रैना भी चमके, लेकिन भाग्य ने नहीं दिया साथ
विपक्षी टीम सदर्न स्पार्टन्स के कप्तान सुरेश रैना भी इस मुकाबले में जबर्दस्त लय में नजर आए. मगर उन्हें नसीब का साथ नहीं मिला. दरअसल. लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सदर्न स्पार्टन्स की टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रैना ने 27 गेंद में 181.48 की स्ट्राइक रेट से 49 रन की सर्वाधिक पारी खेली. वह इस पारी को और भी आगे बढ़ा सकते थे, लेकिन पारी के 17वें ओवर में वह अपने ही बल्लेबाज श्रेष्ठ की तरफ से खेले गए एक स्ट्रेट ड्राइव पर रन आउट हो गए.
Didn't see that coming! 😵
— Sony LIV (@SonyLIV) December 12, 2024
Raina falls just short of a half-century with 4️⃣ 9️⃣
Cheer for your favourite legends in the #BCL, LIVE on #SonyLIV 📲🎉 pic.twitter.com/PC7wK6GCXg
दरअसल, विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 17वां बिपुल शर्मा डाल रहे थे. उनके इस ओवर की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेष्ठ ने स्ट्रेट ड्राइव खेली. जहां गेंद को बिपुल ने पकड़ने का प्रयास किया. मगर गेंद यहां छिटकते हुए स्टंप से जा टकराई. गेंद जब स्टंप से टकराई उस दौरान देखा गया कि रैना क्रीज से बाहर थे. नतीजन उन्हें रन आउट होते हुए पवेलियन का रुख करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- 'मेरा सिर घूमने लगा और मैं बेहोश हो गया', विनोद कांबली को कौन सी है बीमारी? मुश्किल घड़ी में जीसस का मिला साथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं