विज्ञापन

ZIM vs PAK: पाकिस्तानी स्पिनर ने T20I में रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Sufiyan Muqeem, सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) ने टी-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है

ZIM vs PAK: पाकिस्तानी स्पिनर ने T20I में रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Sufiyan Muqeem record in T20

Sufiyan Muqeem equal World Record in T20I: पाकिस्तानी सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) ने टी-20 इंटरनेशनल में ऐतिहासिक कमाल कर दिया है. सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) ने टी-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. मुकीम ने जिम्बाबे (ZIM vs PAK, 2nd T20I) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में गजब की गेंदबाजी की और 2.4 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट लेने में सफल रहे. सुफियान मुकीम ने 2.4 ओवर में 5-3 के शानदार प्रदर्शन के साथ टी20 इतिहास में किसी भी पूर्ण सदस्य देश के गेंदबाज की ओर से  सबसे किफायती पांच विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.  

वह टेस्ट खेलने वाले देश के केवल चौथे और पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए, जिन्होंने पांच रन से कम देकर पांच विकेट लेने का कमाल किया है. उनसे पहले ऐसा कारनामा श्रीलंका के रंगना हेराथ, राशिद खान और भारत के भुवनेश्वर कुमार ने किया था. (Five-Wicket Hauls In T20Is While Conceding Less Than 5 Runs ,Full Member Nation)

T20I मैचों में 5 रन से कम देकर पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज (पूर्ण सदस्य देश)

गेंदबाजटीमबनामगेंदबाजी कीरन दिएविेकेटसाल
रंगना हेराथश्रीलंकान्यूजीलैंड3.3352014
सुफियान मुकीमपाकिस्तानजिम्बाब्वे2.4352024
राशिद खानअफगानिस्तानआयरलैंड2.0352017
भुवनेश्वर कुमारभारतअफगानिस्तान4.0452022

इसके अलावा मुकीम इंटरनेशनल स्तर पर सबसे छोटे प्रारूप में पांच विकेट लेने वाले इतिहास के केवल तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के  इतिहास में पाकिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी बना दिया है. 

T20I में पाकिस्तान के गेंदबाजों की ओर से सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (Best Bowling Figures In T20Is by Pakistan Bowlers)

सुफियान मुकीम: जिम्बाब्वे के खिलाफ 2.4 ओवर में 5/3

उमर गुल: इंग्लैंड के खिलाफ 3 ओवर में 5/6

उमर गुल: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2.2 ओवर में 5/6

इमाद वसीम: वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवर में 5/14

उमर गुल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 4/8

वहीं, मैच की बात करें तो पहले जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी की थी और 12.4 ओवर में केवल 57 रन देकर ऑल आउट हो गई. इसके बाद पाकिस्तान की टीम 5.3 ओवर में 61 रन बनाकर मैच को जीत गई. पाकिस्तान ने दूसरा टी-20 मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है. पहले टी-20 में भी पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हरा दिया था. सीरीज में तीन मैच खेले जाने वाले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com