
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने करियर में 100 इंटरनेशनल शतक जमाने का अनोखा कमाल किया है. बता दें कि जब तेंदुलकर खेला करते थे तो उनके जमाने में डीआरएस (DRS) का इस्तमाल नहीं होता था, ऐसे में कई मौके पर तेंदुलकर नॉट आउट रहने के बाद भी आउट करार दिए गए हैं. बता दें तेंदुलकर अपने करियर में 28 मौके पर नर्वस नाइंटिज का शिकार भी हुए हैं. सचिन के करियर के दौरान दिग्गज अंपायर रहे स्टीव बकनर (Steve Bucknor) ने काफी गलतियां की जिसकी काफी आलोचना भी हुई, अब खुद बकनर ने एक कार्यक्रम में अपनी उन गलतियों को लेकर बात की है. बकनर ने मैसन एंड गेस्ट नाम के शो में सचिन तेंदुलकर को गलत तरीके से आउट दिए जाने पर बयान दिया.
बकनर ने कहा कि मैंने सचिन को दो मौके पर गलत आउट दिया जब वह नॉट आउट थे. कोई भी अंपायर ऐसा जानबूझकर नहीं देता है, मैं इंसान हूं, मुझसे भी गलतियां होती है. बकनर ने कार्यक्रम में साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में तेंदुलकर को गलत आउट दिए जाने पर कहा कि, मैंने उन्हें गलती से उस मैच में एलबीडबल्यू आउट दे दिया था जबकि गेंद विकेट के ऊपर से जा रही थी. बकनर ने कहा कि लाखों लोग मैच देखने आते हैं और शोर के दौरान ऐसी गलतियां हो जाती है.
Steve Bucknor vs Sachin Tendulkar AWFUL LBW 2003 at GABBA .. Happy birthday on behalf of sachin nd all his fans to 'Slow death' steve bucknor .. stay blessed ! @sachin_rt@100MasterBlastr @ICC@BCCI @windiescricket pic.twitter.com/qfLOuDGRHM
— SACHIN TENDULKAR FC TEAM_SACHIN (@Sachin_rt_200) May 31, 2019
इसके साथ-साथ बकनर ने 2005 में ईडन गॉर्ड्न में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सचिन को आउट दिए जाने पर बात की और कहा कि ईडन गॉर्डन में लाखों लोग मैच देखने आते हैं. आपको मैच के दौरान कुछ भी सुनाई नहीं देता है. बता दें कि ईडन गॉर्डन में खेले गए मैच में तेंदुलकर 52 रन बनाकर आउट हुए थे. इस मैच में तेंदुलकर को अब्दुल रज्जाक ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर आउट किया था. इस मैच में भी गेंद सचिन के बल्ले पर नहीं लगी थी इसके बाद भी बकनर ने उन्हें आउट करार दे दिया था. हालांकि स्टीव बकनर (Steve Bucknor) ने सचिन की तारीफ भी की और कहा कि वह महान बल्लेबाज रहा है, वैसे बकनर ने लारा को तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज बताया.
Steve Bucknor said "2 wrong decisions against Sachin that stayed with me forever are:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 21, 2020
1) In Australia - I give him LBW when the ball was going over the top of stumps.
2) In India at Eden - I give him caught behind when ball deviated after passing the bat when there was no touch.
बकनर ने अपने अंपायरिंग करियर में कुल 309 मैचों में अंपायरिंग की थी. बकनर ने अंपायर की भूमिका 1989 से लेकर 2009 तक निभाए और फिर रिटायरमेंट ले लिया. स्टीव बकनर (Steve Bucknor) इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा अंपायरिंग करने वाले तीसरे अंपायर हैं. इस मामले में पहले नंबर पर अलीम डार हैं जिन्होंने 386 मैचों में अंपायरिंग की है. रूडी कर्टजन ने 331 मैचों में अंपायरिंग की है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं