वनडे क्रिकेट के 10 हज़ारी क्लब में शामिल हुए दिलशान

वनडे क्रिकेट के 10 हज़ारी क्लब में शामिल हुए दिलशान

नई दिल्ली:

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने वनडे में दस हज़ार रन पूरे कर लिए हैं। वनडे में 10 हज़ार रन बनाने वाले चौथे श्रीलंकाई बल्लेबाज़ है। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज़ बन गए।

दिलशान ने वनडे में अपने दस हज़ार रन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के पांचवें वनडे में पूरा किया। दिलशान से पहले श्रीलंका के कुमार संगाकारा, सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने वनडे में 10 हज़ार रन बना चुके हैं।

दिलशान ने 10 हज़ार रन पूरे करने के लिए 40 से ज्यादा की औसत से खेलते हुए 293 वनडे पारी में ये रन बटोरे। 38 साल के दिलशान ने 319 वनडे में 22 शतक और 45 अर्द्धशतक लगाए हैं।
टेस्ट टीम में दिलशान की जगह कभी पक्की नहीं रही, लेकिन वनडे टीम का वह हमेशा से हिस्सा रहे हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेदुलकर के नाम है। सचिन ने 463 वनडे में 18,426 रन बनाए है। श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 404 वनडे में 14,234 रन बनाए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग हैं, जिनके खाते में 375 वनडे में 13,704 रन है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पांचवें वनडे में 63 रन पर दिलशान के बल्ले से निकले। रन आउट होने से पहले दिलशान ने अपनी पारी में 6 शानदार चौके लगाए।