
Riyan Prag did it again: श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में गौतम गंभीर ने वह फैसला लिया, जो श्रीलंका की पिचों को देखते हुए पिछले मैचों में किया जाना चाहिए था. बहरहाल, गौतम थोड़ा देर जरूर आए, लेकिन उनका तीसरे वनडे में रियान पराग (Riyan Parag) को उनका वनडे करियर का आगाज करना पूरी तरह कारगर रहा. रियान ने खेले पहले ही वनडे मैच में साफ-साफ बता दिया कि वह आने वाले दिनों में कई दिग्गजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. यह अब इस पर निर्भर करता है कि उन्हें प्रबंधन किस क्रम पर बैटिंग कराता है और वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. भारत ने आखिरी मैच में केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत, तो अर्शदीप की जगह रियान पराग को इलेवन का हिस्सा बनाया.
"A moment to treasure forever”
— Assam Cricket Association (@assamcric) August 7, 2024
Riyan Parag's ODI debut is a remarkable milestone, made even more unforgettable by receiving his debut cap from the one and only Virat Kohli - his idol and inspiration.
1/2 pic.twitter.com/M7Fsota8v4
दमदार आगाज, दिग्गजों को वॉर्निंग
रियान पराग ने भारत के लिए खेले करियर के पहले ही वनडे मुकाबले में कोटे से बस एक ही ओवर कम फेंका. और इसमें उन्होंने 54 रन देकर तीन विकेट लिए. मतलब साफ है कि इस प्रदर्शन से पराग ने मिड्ल ऑर्डर में खेलने वाले बल्लेबाजों जैसे श्रेयस अय्यर को साफ-साफ मैसेज दे दिया कि अब सिर्फ बल्लेबजी से ही काम नहीं चलेगा. और अगर रियान पराग बल्ले से भी धमाल कर देते हैं, तो वह गंभीर के लिए बड़ा विकल्प बन जाएंगे. ऐसे में अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों को आगे परेशानी हो सकती है.
पहले भी दिखाया था टी20 में ट्रेलर
इससे पहले पराग ने श्रीलंका के खिलाफ ही खेली गई टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया था. तब रोहित स्लॉग ओवरों में रियान को अटैक पर लेकर आए, तो उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों के भीतर ही मेजबानों के तीन विकेट चटकाकर मेजबान टीम को एकदम से समेट दिया था. कुल मिलाकर रियान एक बढ़िया विकल्प बनते दिख रहे हैं. और असर यह दिख रहा है कि अब अय्यर, सूर्यकुमार यादव और बाकी बल्लेबाजों नेट पर खासी गेंदबाजी कराई जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं