श्रीलंका क्रिकेट ने दनुष्का गुनाथिलका पर लगे बैन को हटा दिया है. क्रिकेटर पर ऑस्ट्रेलिया में यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. इससे दनुष्का गुनाथिलका की नेशनल टीम में वापसी का रास्ता साफ हो गया है. पिछले साल जब श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर गई थी, उस दौरान श्रीलंकाई ऑलराउंडर पर रेप के आरोप लगे थे. इसके चलते वो करीब एक साल तक ऑस्ट्रेलिया में रुके थे. हालांकि, दनुष्का गुनाथिलका पर जो आरोप लगाए गए थे, वो झूठे साबित हुए.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा,"श्रीलंका क्रिकेट द्वारा नियुक्त स्वतंत्र जांच समिति, जिसको ऑस्ट्रेलिया में दनुष्का गुणाथिलका के खिलाफ आपराधिक आरोपों के प्रभाव की जांच करने का काम सौंपा गया था, उन्होंने नवंबर 2022 में लगाए गए बैन को पूरी तरह से हटाने का फैसला लिया है. न्यू साउथ वेल्स के डिस्टिक कोर्ट द्वारा उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था. जिसके बाद 3 अक्टूबर 2023 को श्रीलंका में उनकी वापसी हुई है." विज्ञप्ति में आगे कहा गया, "वह अब राष्ट्रीय ड्यूटी पर लौटने में सक्षम होंगे."
नवंबर 2022 में श्रीलंकाई टीम टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी और इस दौरान दनुष्का गुनाथिलका टीम के सदस्य थे. एक महिला द्वारा कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
32 वर्षीय क्रिकेटर पर रेप के चार आरोप लगाए गए थे, जिन्हें बाद में अभियोजन पक्ष ने ट्रायल से पहले हटा दिया था. गुनाथिलका पर ऑस्ट्रेलिया में 11 महीने के लिए यात्रा प्रतिबंध भी लगाया गया था. गुनाथिलाका ने खुद को निर्दोष बताया और चार दिन तक चली सुनवाई का सामना किया. हालांकि, बाद में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया.
SLC ने अपने बयान में आगे कहा,"यह निलंबन कानूनी कार्यवाही के परिणाम के लिए लंबित था और क्रिकेट और देश की प्रतिष्ठा पर उनके कार्यों के प्रभाव को देखते हुए लगाया गया था."
यह भी पढ़ें: "बाबर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए..." पूर्व दिग्गज ने कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: Video: "कभी ऐसा नहीं देखा.." नीचे बैठे थे दर्शक, ऊपर से गिरने लगी होर्डिंग, AUS vs SL मैच में टला बड़ा हादसा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं