विज्ञापन

SRH vs LSG: 'ग्रेट टेस्ट20 पारी खेली', पंत की धीमी बैटिंग पर बुरी तरह बरसा सोशल मीडिया

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने 15 गेंदों पर इतने ही रन बनाए, तो पूरन के तूफान के बीच इस धीमी पारी ने फैंस को नाराज कर दिया

SRH vs LSG: 'ग्रेट टेस्ट20 पारी खेली', पंत की धीमी बैटिंग पर बुरी तरह बरसा सोशल मीडिया
Rishabh Pant: फैंस को पंत का अंदाज पसंद नहीं आया
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लखनऊ (SRH vs LSG) ने वीरवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs LSG) को पांच विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकारा कि यह जीत उनके लिए राहत लेकर आया, लेकिन करोड़ों फैंस को लखनऊ कप्तान के 15 गेंदों पर इतने ही रनों ने नाराज कर दिया. जब एक तरफ निकोलस का तूफानी अंदाज हो और दूसरी तरफ पंत जैसी बैटिंग, तो जाहिर है कि फैंस गुस्सा होंगे ही. हालांकि, पंत ने मैच के बाद धीमी बैटिंग की वजह बताई, लेकिन फैंस तो फैंस ही होते हैं. आप देखिए कि क्या -क्या  प्रशंसक कह रहे हैं. 

फैंस भी अब समीक्षक बन चुके हैं. आपकी खामियों को पकड़ने लगे हैं. छोड़ेंगे नहीं
 

खिलाड़ी की टांग खिंचाई के लिए एक से एक रचनात्मक तरीका इस्तेमाल में लाया जा रहा है

ये ताना तो बार-बार दिया जाएगा..कुछ भी खराब होगा, तो यह मोटी रकम बीच में आएगी ही आएगी

फैंस का तबका ऐसा भी है, जिसने पंत को खत्म मान लिया है

ये सोशल मीडिया है भाई साहब...सबसे बच जाओगे..ये पैंट भी उतार लेगा !

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: