विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2023

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर पुश किया| रन नहीं मिल पाया|

34.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

34.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

34.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

34.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

34.2 ओवर (3 रन) तीन रन!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर दो रन लिया| जिसके बाद फील्डर ने बॉल को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| स्टंप को मिस करती हुई बॉल ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर तीसरा रन भी पूरा किया|

34.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

33.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई सुंदर के एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जहाँ से रन का मौका नहीं बन पायेगा|

33.5 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन का कोई मौका यहाँ नहीं बन पाया|

33.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

33.3 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ केशव ने खोला अपना खाता| फुल बॉल को कवर्स की तरफ खेला| फील्डर जबतक उसे पकड़ते बल्लेबाजों ने भागकर दो रन पूरा किया|

केशव महाराज अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं| मुश्किलें मेज़बान टीम के लिए बढ़ गई हैं अब...

33.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत का एक और रिव्यु हुआ सफल!! वॉशिंगटन सुंदर के हाथ लगी दूसरी विकेट!! वियान मुल्डर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले के करीब से होती हुई कीपर के दस्तानों में गई| इसी बीच राहुल ने गेंद को कैच करते हुए स्टंप्स पर लगा दिया और स्टंपिंग की अपील करने लगे| अम्पायर ने नकारा| इसी दौरान केएल राहुल ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि स्टंपिंग तो नहीं है क्योंकि बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ में ही था| वहीँ फिर अल्ट्रा एज में चेक किया गया तो पता लगा कि बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के दस्तानों में गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 177/6 दक्षिण अफ्रीका|

33.1 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

32.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

32.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| विकटों के बीच रखी गई इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|

32.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को सामने की तरफ पंच किया और एक रन हासिल किया|

32.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन का मौका नहीं बन सका|

ड्रिंक्स ब्रेक!!हेनरिक क्लासेन के बड़े विकेट के बाद अब मुसीबत में आ चुकी है प्रोटियाज़ टीम| किलर मिलर अभी भी क्रीज़ पर हैं और काफी कुछ उनके ऊपर निर्भर करने वाला है| फिलहाल मेज़बान टीम को 123 रनों की दरकार है और भारत चाहेगा कि जल्द से जल्द यहाँ मिलर का विकेट हासिल किया जाए| अब यहाँ से मुकाबला रोमांचक होता हुआ नज़र आ रहा है|

वियान मुल्डर अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं...

32.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! मेरी नज़र में कैच ऑफ़ द सीरीज़ होगा ये| साई सुदर्शन यु ब्यूटी!! अफ्रीका की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! भारत मुकाबले पर अपनी पकड़ बना रहा है| हेनरिक क्लासेन 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! साई सुदर्शन के द्वारा किया गया एक बेहतरीन कैच यहाँ पर!! आवेश खान के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर चकमा खा गए बल्लेबाज़| तेज़ गति की गेंद खेलने के लिए तैयार थे क्लासेन लेकिन अवेश ने चलाकी दिखाते हुए हलके हाथों से गेंद डाली| इसी बीच मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट खेल बैठे बल्लेबाज़| बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद सीधा मिड ऑफ की ओर गई| जिसके बाद फील्डर साई सुदर्शन ने अपने आगे की ओर हवा में डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| फील्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और बताया के कैच पूरी तरह से सही किया गया है| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 174/5 दक्षिण अफ्रीका|

32.1 ओवर (4 रन) चौका!!! हेनरिक क्लासेन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक किया| गैप में तेज़ी से गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

31.6 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

31.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|

31.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

31.3 ओवर (0 रन) तीन लगातार डॉट गेंद डालते हुए अर्शदीप सिंह!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिला|

31.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से बैक फुट से बल्लेबाज़ ने पंच किया| इस दफ़ा कवर फील्डर के हाथ में गई गेंद| रन नहीं आ पाया|

31.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

30.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

30.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

30.5 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|

30.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

30.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर 2 रन ले लिया|

30.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

30.1 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद लेकिन गली के खाली स्थान से निकल गई बॉल| डीप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया| कट शॉट इस गेंद पर खेला गया था जहाँ से एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com