विज्ञापन

AUS vs IND: पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जरूर मिलनी चाहिए जगह, सौरव गांगुली ने बताया

Sourav Ganguly on India Playing XI: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. बता दें कि भारत की इलेवन क्या होगी. इसको लेकर बहस तेज हो गई है.

AUS vs IND: पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जरूर मिलनी चाहिए जगह, सौरव गांगुली ने बताया
Sourav Ganguly on Border-Gavaskar Trophy 2024-25 1st Test

Sourav Ganguly on Ashwin: भारत का सबसे बेस्ट स्पिनर कौन है इसको लेकर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी राय दी है. गांगुली ने वर्तमान में भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिनर के तौर पर अश्विन को चुना है. गांगुली का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में अश्विन को भारतीय इलेवन में जरूर खेलना चाहिए. बता दें कि अश्विन, जो साल 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियंस फाइनल सहित निर्णायक मैचों में दरकिनार किए जाने के कारण पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों के बीच बहस का कारण रहे हैं, फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल,  पर्थ की सतह तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद है, स्पिनरों को विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा है.  अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की मौजूदगी में, सबसे संभावित इलेवन क्या होगी. क्या भारत प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक स्पिनर को उतारेगा.इसपर सौरव गांगुली ने अपनी राय दी है और माना है कि अश्विन को भारतीय इलेवन में जरूर खेलना चाहिए, क्योंकि वो भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. 

बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अश्विन कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे जिसके बाद ये कयास लग रहे हैं कि पर्थ टेस्ट में अश्विन को इलेवन में शामिल नहीं किया जा सकता है.  हालांकि, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष के लिए अश्विन के चयन को लेकर कोई बहस नहीं है. । उनके लिए, 38 वर्षीय अश्विन, जडेजा और सुंदर से आगे हैं.

 गांगुली ने रेवस्पोर्ट्स पर बोरिया मजूमदार से बात करते हुए कहा, "इसमें कोई बहस नहीं है.. अश्विन को खेलना चाहिए.  आपके सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को खेलना चाहिए.  टेस्ट क्रिकेट में, विशेषज्ञों को खेलना चाहिए. साथ ही, ऑस्ट्रेलियाई लाइन-अप में बाएं हाथ के कई बल्लेबाजों के खिलाफ, अश्विन निश्चित रूप से प्रभाव डालेंगे." 

बता दें कि एक ओर जहां जडेजा और सुंदर  ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिलकर 16 विकेट लिए थे तो वहीं अश्विन केवल 9 विकेट ही हासिल कर पाए थे.  अश्विन के प्रदर्शन में एक और महत्वपूर्ण कारक यह था कि वे पहले और तीसरे टेस्ट में विकेट नहीं ले पाए.  दो मौकों पर वे विकेट लेने से चूक गए थे जिसके कारण उनकी आलोचना हुई थी. 

इसके बाद भी गांगुली ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर भरोसा जताया क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी भारत के "सर्वश्रेष्ठ स्पिनर" हैं.  उन्होंने कहा, "हां, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर हैं और दोनों अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन आपको पहले टेस्ट में अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर के साथ उतरना चाहिए. टेस्ट में आपको  विशेषज्ञ बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ खेलना चाहिए. यही कारण है कि मेरी पसंद अश्विन हैं."

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत की टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान) (पहला टेस्ट नहीं खेल रहे, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: 
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com