विज्ञापन
Story ProgressBack

इतिहास में सबसे ज्यादा जीतों के मामले में इस टीम ने किया लंबा राज, पर विश्व कप में हुआ इतना बुरा हाल

T20 World Cup 2024: शुरुआती सात साल सबसे ज्यादा जीत  दर्ज करने के मामले में भारत के हाल खराब थे. उसकी  स्थिति नाम के हिसाब से नहीं थी, लेकिन पिछले दस सालों में ऐसा कुछ हुआ कि टीम इंडिया इस मामले में मानो रॉकेट बन गई और उसने सभी को पछाड़ दिया.

Read Time: 3 mins
इतिहास में सबसे ज्यादा जीतों के मामले में इस टीम ने किया लंबा राज, पर विश्व कप में हुआ इतना बुरा हाल
अब टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा जीतों की बॉस टीम इंडिया है
नई दिल्ली:

शनिवार को विंडीज के बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के फाइनल के साथ ही इस फॉर्मेट ने एक और पड़ाव हासिल कर लिया. 2007 में उदघाटक विश्व कप के बाद भारत ने करीब 17  साल बाद दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल करिया. इसी के साथ ही टीम इंडिया टी20 विश्व कप ही नहीं, बल्कि इस पूरे संस्करण का भी बॉस पिछले 17 सालों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करके बना हुआ है. शुरुआती सात साल सबसे ज्यादा जीत  दर्ज करने के मामले में भारत के हाल खराब थे. उसकी  स्थिति नाम के हिसाब से नहीं थी, लेकिन पिछले दस सालों में ऐसा कुछ हुआ कि टीम इंडिया इस मामले में मानो रॉकेट बन गई और उसने सभी को पछाड़ दिया.

शुरुआती साल ऐसा था भारत का हाल

अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट का आगाज भी साल 2007 में शुरू हुआ था. दुनिया में अगर किसी देश ने सबसे ज्यादा टी20 का विरोध किया था, तो वह भारत ही था. साल 2007 में सबसे ज्यादा जीतों के मामले में भारत चौथे नंबर पर था. इस साल उसके खाते में 6 जीत थी. पाकिस्तान (8) पहले, ऑस्ट्रेलिया (7) दूसरे, दक्षिण अफ्रीका (7) तीसरे नंबर पर था. न्यूजीलैंड (5) पांचवें, श्रीलंका (5) छठे, बांग्लादेश (3) सातवें, इंग्लैंड (3) आठवें, विंडीज (2) नौवें औ जिंबाब्वे (1) दसवें नंबर पर था. 

साल 2014 से भारत ने पकड़ी गति

सिलसिला आगे बढा, तो चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान साल 2014 में छलांग लगाते हुए 50 जीतों के साथ दुनिया में नंबर एक टीम थी, तो भारत 30 जीतों के साथ सातवें नंबर पर खड़ा था. जिस टीम ने साल 2007 में विश्व कप जीता, दुनिया उस पर हंस रही थी, लेकिन साल 2015 से भारत ने अंगड़ाई ली, तो नंबर एक पायदान पर ही जाकर रुका. साल 2015 में भारत 44 जीतों के साथ एक पायदान चढ़ते हुए छठे नंबर पर पहुंचा. साल 2016 में दूरियां और पटी और टीम इंडिया 50 जीत के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई, लेकिन पाकिस्तान 67 जीत के साथ दुनिया में नंबर एक टीम बना रहा

और अब भारत है टी20 का बॉस लेकिन...

अब जारी साल 2024 का हाल यह है कि साल 2014 में सबसे ज्यादा जीतों में जो भारत दुनिया में सातवें नंबर पर था, अब वही भारत दस साल बाद 146 जीतों के साथ दुनिया में पहले नंबर की टीम है, तो पाकिस्तान (142) दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड (111) तीसरे, ऑस्ट्रेलिया (105) चौथे, दक्षिण अफ्रीका (103) पांचवें, इंग्लैंड (100) छठे, विंडीज (88) सातवें, श्रीलंका (86) आठवें, अफगानिस्तान (83) नौवें नंबर पर है. आयरलैंड (71) दसवें, बांग्लादेश (68) 11वें और नीदरलैंड्स (54) सबसे आखिर में 12वें नंबर पर है. वहीं, इस मामले में कई सालों तक राज करने वाले पाकिस्तान का विश्व कप में हाल इतना बुरा हुआ कि यह टीम सुपर-8 राउंड में भी जगह नहीं बना सकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
BCCI President: "इस कमी को पूरा करने में..." रोहित-विराट के संन्यास लेने पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात
इतिहास में सबसे ज्यादा जीतों के मामले में इस टीम ने किया लंबा राज, पर विश्व कप में हुआ इतना बुरा हाल
"I hope to see you continue..." Sachin Tendulkar reaction on Virat Kohli and Rohit Sharma Retirement
Next Article
Sachin Tendulkar: "आपने साबित कर दिया कि..." सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली-रोहित शर्मा ने संन्यास लेने पर लिखा इमोशनल पोस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;