विज्ञापन

SLU19 vs INDU19: वैभव सूर्यवंशी की एक और आतिशी पारी, एक ही ओवर में कर दिया यह बड़ा कारनामा, भारत फाइनल में

Vaibhav Suryavanshi: पिछले दिनों मेगा नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये हासिल करने वाले वैभव ने क्रिकेट जगत को अपना टैलेंट दिखाना शुरू कर दिया है

SLU19 vs INDU19: वैभव सूर्यवंशी की एक और आतिशी पारी, एक ही ओवर में कर दिया यह बड़ा कारनामा, भारत फाइनल में
vaibhav Suryavanshi's blistering half century: वैभव का यह लगातार दूसरा आतिशी अर्द्धशतक है
नई दिल्ली:

Vaibhav Suryavanshi made again blistering half century: पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की मेगा ऑक्शन में सिर्फ 13 साल की उम्र में करोड़पति बनने वाले लेफ्टी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप (U-19 Asia Cup) में लगातार दूसरे मैच में आतिशी पारी खेलकर उस वर्ग को चुप करने का प्रयास किया है, जो नीलामी के समय कुछ मैचों की नाकामी से उन पर सवाल उठा रहा है. हाल ही में पिछले कुछ मैचों में नाकाम रहे वैभव ने बुधवार को ही यूएई के खिलाफ आतिशी नाबाद 76 रन बनाकर दिखाया था कि अगर राजस्थान ने उन पर दांव लगाया है, तो यूं ही नहीं लगाया है. यह चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि वैभव ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ एक और आतिशी  पारी खेली. 

वैभव ने डूबा दिया श्रीलंका को!

श्रीलंका जूनियर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवरों में 173 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, तो वैभव की प्रचंड प्रहारों से भारत ने जीत का लक्ष्य सिर्फ 21.4 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लेफ्टी बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों से 67 रन बनाकर लंकाई टीम पर ऐसा पंच जड़ा कि भारत की फाइनल का राह सहज और सरल हो गई. 

एक ही ओवर में कर दिया यह धमाल

अपनी पारी के दौरान वैभव ने कई बड़े पहलू साबित किए. लेफ्टी बल्लेबाज ने एक ही ओवर में 31 रन जड़कर दिखाया कि वह भविष्य में बॉलरों के लिए कितना बड़ा काल साबित होने जा रहे हैं. तो वहीं उन्होंने 24 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा. इसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. मतलब अर्द्धशतक के 48 रन वैभव ने सिर्फ छक्के और चौकों से ही बना डाले. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: