विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2024

SL vs IND: "इस वजह से रियान पराग...", युवा ऑलराउंडर के बारे में इरफान पठान ने कह दी बड़ी बात, फैंस ने किया समर्थन

Riyan Parag: रियान पराग ने पहले मैच में जलवा बिखेरा, तो तमाम पंडितों को उनके भीतर एक उम्दा गेंदबाज दिखना शुरू हो गया

SL vs IND: "इस वजह से रियान पराग...", युवा ऑलराउंडर के बारे  में इरफान पठान ने कह दी बड़ी बात, फैंस ने किया समर्थन
नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले मुकाबले में शनिवार को 43 रन से धोया, तो कुछ खिलाड़ियों ने खास चर्चा बटोरी, लेकिन आखिरी पलों में आकर्षण रियान पराग (Riyan  Parag) चुरा कर ले गए. वजह रहा रियान का आखिरी पलों में आठ गेंदों के भीतर तीन विकेट चटकाना. इसके बाद तो कई दिग्गजों ने उन्हें मैजिक हैंड तक करार दिया. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पराग की जमकर तारीफ की, तो बाकी दिग्गजों ने भी उनकी बॉलिंग को लेकर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. बहुत ही महीन समीक्षक और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि आने वाले समय में पराग को बहुत ज्यादा मौके मिलेंगे

पठान ने X पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बॉलिंग की काबिलियत के कारण आप आने वाले समय में रियान पराग को कई मौके मिलते देखेंगे. देश में आपको शीर्षक्रम के ज्यादा ऐसे बल्लेबाज देखने को नहीं मिलेंगे, जो गेंदबाजी भी करते हों. यही वह बात है, जो पराग को एक्स्ट्रा एडवांटेज दिलाता है."

वैसे रियान पराग की खास बात यह भी है कि वह एक्शन बदल-बदल कर भी गेंदबाजी कर लेते हैं. इस तरह वह बल्लेबाजों को बहुत ही चालाकी से चकमा देते हैं. यही उन्हें स्पेशल बनाता है, लेकिन यह थोड़ा चौंकाने वाली बात है कि राजस्थान रॉयल्स ने उनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है. बहरहाल, फैंस भी इरफान की बात से पूरी तरह से समहत हैं.

इसमें दो राय नहीं कि अगर प्रबंधन ने रियान का सही तरह से इस्तेमाल किया. और खुद रियान ने अपने पर कंट्रोल रखा, तो वह जरूर बड़ी उपलब्धि साबित होंगे. उनमें क्षमता है

रियान समर्थकों को तो उनकी गेंदबाजी बहुत पसंद आ रही है

गंभीर समीक्षक भी इरफान की बात से पूरी तरह से सहमत हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: