नाटिंघम:
एशेज सीरीज में इंग्लैंड की पहली पारी में 215 रन के लक्ष्य से आगे निकलने के पहले प्रयास में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी 140 रन पीछे है और उसके पास पहली पारी में लीड लेने का पूरा मौका है।
पीटर सिडल की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज शृंखला के पहले टेस्ट मैच में बुधवार को मेजबान इंग्लैंड को पहले दिन ही 215 रन पर ढेर कर दिया। सिडल ने शीर्ष क्रम को झकझोरा तथा 50 रन देकर पांच विकेट लिये।
उन्हें साथी तेज गेंदबाजों जेम्स पैटिनसन (69 रन देकर तीन) और मिशेल स्टार्क (54 रन देकर दो विकेट) का भी अच्छा साथ मिला। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। उसकी तरफ से जोनाथन ट्राट ने सर्वाधिक 48 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे इंग्लैंड का स्कोर चाय के विश्राम के समय छह विकेट पर 185 रन था लेकिन इसके बाद पैटिनसन और स्टार्क ने दो-दो विकेट बांटकर उसके निचले क्रम को जल्दी समेटने में देर नहीं लगाई। इनमें जानी बेयरस्टा का विकेट भी शामिल था जिन्होंने 37 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हालांकि सिडल ने भारी रखा। उन्होंने जिन बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई उनमें केविन पीटरसन (14) और ट्राट भी शामिल हैं।
पिछली बार एशेज के शुरुआती दिन हैट्रिक बनाने वाले सिडल ने जो रूट (30) के रूप में पहला विकेट लिया। उन्होंने इयान बेल (25) को पहली स्लिप में शेन वाटसन के हाथों कैच कराकर बेयरस्टा के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी तोड़ी। विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर (1) ने सिडल की बाहर जाती गेंद पर करारा शाट जमाया लेकिन वह सीधे कवर प्वाइंट पर खड़े फिलिप ह्यूज के हाथों में चला गया।
इस तरह से सिडल अपने करियर में आठवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन आसमान पर बादल होने के कारण स्विंग गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली।
कुक ने ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 में इंग्लैंड की एशेज में 3-1 से जीत के दौरान 766 रन बनाए थे। लेकिन एशेज टेस्ट में पहली बार कप्तानी कर रहा बायें हाथ का यह बल्लेबाज केवल 13 रन बनाकर आउट हो गया। पैटिनसन ने शुरू से अच्छी गेंदबाजी की तथा कुक और रूट दोनों को आफ स्टंप के बाहर परेशान किया।
कुक ने इसी तरह की गेंद को अपने कदमों का इस्तेमाल किए बिना पुश करने की कोशिश की जो उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बैड हैडिन के दस्तानों में चली गई।
ट्राट जल्द ही लय में आ गए। उन्होंने पैटिनसन पर कवर ड्राइव से चौका जमाया और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बायें हाथ के स्पिनर 19 वर्षीय एस्टन एगर का स्वागत भी चौके से किया। सिडल ने छोर बदलने के बाद पहली गेंद पर ही जो रूट (30) के विकेट उखाड़कर ट्रॉट के साथ उनकी 51 रन की साझेदारी तोड़ी।
पीटरसन ने तब केवल एक रन बनाया था जब पैटिनसन की गेंद पर उनका ग्लान्स डाइव लगाने के बावजूद भी हैडिन के दस्ताने में नहीं समा पाया। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 98 रन था लेकिन उसने दूसरे सत्र के शुरू में ही पीटरसन का विकेट गंवा दिया जिन्होंने सिडल की बाहर जाती गेंद पर बेपरवाह शाट खेलकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को कैच थमाया।
ट्रॉट अच्छी टच में दिख रहे थे और उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए। उन्होंने भी बाहर जाती गेंद अपने विकेटों पर मारी। बेल फिर से विषम परिस्थितियों में रन बनाने में नाकाम रहे और सिडल की गेंद पर वाटसन को आसान कैच दे बैठे। निचले क्रम के बल्लेबाजों में केवल स्टुअर्ट ब्रॉड (24) ही कुछ योगदान दे पाए।
पीटर सिडल की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज शृंखला के पहले टेस्ट मैच में बुधवार को मेजबान इंग्लैंड को पहले दिन ही 215 रन पर ढेर कर दिया। सिडल ने शीर्ष क्रम को झकझोरा तथा 50 रन देकर पांच विकेट लिये।
उन्हें साथी तेज गेंदबाजों जेम्स पैटिनसन (69 रन देकर तीन) और मिशेल स्टार्क (54 रन देकर दो विकेट) का भी अच्छा साथ मिला। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। उसकी तरफ से जोनाथन ट्राट ने सर्वाधिक 48 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे इंग्लैंड का स्कोर चाय के विश्राम के समय छह विकेट पर 185 रन था लेकिन इसके बाद पैटिनसन और स्टार्क ने दो-दो विकेट बांटकर उसके निचले क्रम को जल्दी समेटने में देर नहीं लगाई। इनमें जानी बेयरस्टा का विकेट भी शामिल था जिन्होंने 37 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हालांकि सिडल ने भारी रखा। उन्होंने जिन बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई उनमें केविन पीटरसन (14) और ट्राट भी शामिल हैं।
पिछली बार एशेज के शुरुआती दिन हैट्रिक बनाने वाले सिडल ने जो रूट (30) के रूप में पहला विकेट लिया। उन्होंने इयान बेल (25) को पहली स्लिप में शेन वाटसन के हाथों कैच कराकर बेयरस्टा के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी तोड़ी। विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर (1) ने सिडल की बाहर जाती गेंद पर करारा शाट जमाया लेकिन वह सीधे कवर प्वाइंट पर खड़े फिलिप ह्यूज के हाथों में चला गया।
इस तरह से सिडल अपने करियर में आठवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन आसमान पर बादल होने के कारण स्विंग गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली।
कुक ने ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 में इंग्लैंड की एशेज में 3-1 से जीत के दौरान 766 रन बनाए थे। लेकिन एशेज टेस्ट में पहली बार कप्तानी कर रहा बायें हाथ का यह बल्लेबाज केवल 13 रन बनाकर आउट हो गया। पैटिनसन ने शुरू से अच्छी गेंदबाजी की तथा कुक और रूट दोनों को आफ स्टंप के बाहर परेशान किया।
कुक ने इसी तरह की गेंद को अपने कदमों का इस्तेमाल किए बिना पुश करने की कोशिश की जो उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बैड हैडिन के दस्तानों में चली गई।
ट्राट जल्द ही लय में आ गए। उन्होंने पैटिनसन पर कवर ड्राइव से चौका जमाया और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बायें हाथ के स्पिनर 19 वर्षीय एस्टन एगर का स्वागत भी चौके से किया। सिडल ने छोर बदलने के बाद पहली गेंद पर ही जो रूट (30) के विकेट उखाड़कर ट्रॉट के साथ उनकी 51 रन की साझेदारी तोड़ी।
पीटरसन ने तब केवल एक रन बनाया था जब पैटिनसन की गेंद पर उनका ग्लान्स डाइव लगाने के बावजूद भी हैडिन के दस्ताने में नहीं समा पाया। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 98 रन था लेकिन उसने दूसरे सत्र के शुरू में ही पीटरसन का विकेट गंवा दिया जिन्होंने सिडल की बाहर जाती गेंद पर बेपरवाह शाट खेलकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को कैच थमाया।
ट्रॉट अच्छी टच में दिख रहे थे और उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए। उन्होंने भी बाहर जाती गेंद अपने विकेटों पर मारी। बेल फिर से विषम परिस्थितियों में रन बनाने में नाकाम रहे और सिडल की गेंद पर वाटसन को आसान कैच दे बैठे। निचले क्रम के बल्लेबाजों में केवल स्टुअर्ट ब्रॉड (24) ही कुछ योगदान दे पाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं