विज्ञापन

Shubman Gill PC: दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी पर कप्तान गिल का बड़ा बयान

Shubman Gill on Jasprit Bumrah Availability: शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Shubman Gill PC: दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी पर कप्तान गिल का बड़ा बयान
Shubman Gill Press Conference IND vs ENG 2nd Test

Shubman Gill on Jasprit Bumrah Availability: भारत-इंग्लैंड के बीच दो जुलाई से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है.फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है और अगले मुकाबले में जीत ही उसे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर ला सकती है. पांच मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. दोनों टीमें एजबेस्टन में आमने-सामने होंगी.

शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह की दूसरे टेस्ट में मौजूदगी को लेकर कहा

"जसप्रीत बुमराह उपलब्ध हैं. हम सही पहलू खोजने की कोशिश कर रहे हैं जो 20 विकेट ले सके और रन भी बना सके. आज अंतिम बार विकेट देखने के बाद अंतिम फैसला लेंगे."

शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह के सिर्फ़ तीन मैच खेलने पर कहा

"यह मुश्किल है लेकिन हमने भारत से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना है. यह असंभव काम नहीं है, अन्य गेंदबाज़ अच्छे हैं, हमारे पास अच्छा पूल है"

शुभमन गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,"आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि इंग्लैंड में आपको दो स्पिनर खेलते हुए दिखते हैं. लेकिन मौसम वैसा नहीं रहा है, थोड़ी बारिश और धूप भी अच्छी निकली हुई है. आखिरी मुकाबले में भी हमें फील हुआ कि हमारे पास एक और अतिरिक्त स्पिनर होता, तो मैच और अच्छा बन सकता था. थोड़े पैच थे विकेट में, जिसका फायदा उठा सकते थे हम."

शुभमन गिल ने दूसरे स्पिनर को लेकर आगे कहा

"अगर तेज गेंदबाजों के लिए उतने चांस नहीं बन पा रहे हैं तो उन्हें लगता है कि दूसरा स्पिनर, आपको इन विकेट पर, आपको  चांस नहीं भी बनाकर देगा तो रन नहीं बनने देगा, दूसरी नई गेंद आने तक, जहां पर चांस अधिक होंगे. तो पिछले मैच को देखकर मुझे लगा कि अगर वैसा ही विकेट रहने वाला है, जैसा पिछले मैच में था, दूसरा स्पिनर एक बुरा ऑप्शन नहीं होगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com