Shreyas Iyer Fumes At Reporter: भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हराकर जारी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. भारत के लिए मैच में शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवरों में 357 रन बनाने में सफल हुई और श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में श्रीलंका सिर्फ 55 रनों पर सिमट गई. मैच में श्रेयर अय्यर आक्रमक बल्लेबाजी करते नजर आए तो मैच के बाद भी मीडिया से बात करते हुए उनके यह तेवर दिखाई दिए. श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद श्रेयस अय्यर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से ही उलझते हुए नजर आए. श्रेयस अय्यर ने शॉट बॉल पर उनके संघर्ष को लेकर सवाल पर अपना आपा खो दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछने वाले पत्रकार से ही उलझ गए.
रिपोर्टर ने श्रेयस अय्यर से सवाल पूछा,"मैं पूछना चाहता हूं कि इस विश्व कप की शुरुआत से ही शॉर्ट बॉल आपके लिए समस्या रही है और आज हमने कुछ बेहतरीन पुल शॉट देखे. आप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच के लिए कितने तैयार हैं क्योंकि हम जानते हैं कि वे शॉर्ट गेंदों में कितने अच्छे हैं.
श्रेयस अय्यर ने इसका जवाब देते हुए कहा,"जब आप कहते हैं कि यह मेरे लिए एक समस्या है तो आपका क्या मतलब है?" रिपोर्टर: "कोई समस्या नहीं, समस्या तो है लेकिन इसने आपको परेशान कर दिया है." श्रेयस अय्यर: "मुझे परेशान किया? क्या आपने देखा है कि मैंने कितने पुल शॉट लगाये हैं? खासकर जो चौके के लिए गया हो."
Shreyas giving clarification on his purported weakness against short balls..
— Shawstopper (@shawstopper_100) November 2, 2023
#ShreyasIyer pic.twitter.com/5FQP5hhACk
श्रेयर अय्यर ने आगे कहा,"अगर आप गेंद को हिट करेंगे तो आप किसी भी तरीके से आउट हो सकते हैं. फिर चाहे वह एक शॉर्ट गेंद हो या ओवरपिच गेंद. यदि मैं दो या तीन बार बोल्ड होता हूं तो फिर आप सभी कहेंगे कि ये इनस्विंग गेंद नहीं खेल पाता है, यदि बॉल स्विंग हो तो ये कट शॉट भी नहीं खेल सकता. हम एक खिलाड़ी के तौर पर किसी भी गेंद पर आउट हो सकते हैं. ये सब आप लोगों की तरफ से ये सब माहौल बाहर बनाया गया है और इसी कारण ये आप लोगों के दिमाग में चलता रहता है और आप इन्हीं सभी चीजों पर काम करते रहते हैं."
श्रीलंका के खिलाफ यहां 82 रन (52 गेंद) की पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर आगामी मैचों में भारत के लिए शतक जमाने की उम्मीद लगाये हैं और उनका कहना है कि विश्व कप जैसे मंच पर व्यक्तिगत उपलब्धियां अहम नहीं होती हैं. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट पर 357 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका. उसके लिये शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 और अय्यर ने 81 रन की पारी खेली.
लेकिन बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के सामने फीका पड़ गया जिनकी बदौलत भारत ने 302 रन से जीत हासिल की. अय्यर ने मैच के बाद कहा,"यह ऐसा मंच है जिसमें आप टीम के लिए खेलते हो. आप अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए नहीं खेलते." उन्होंने कहा,"हम निश्चित रूप से शतक या अर्धशतकों से चूक जाने के बारे में बातचीत करते हैं. लेकिन अगर मैं 47वें या 48वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मैं इसके बारे में नहीं सोचूंगा. मैं गेंद को अच्छी तरह देख रहा हूंगा लेकिन उस विशेष गेंद को चूक जाऊंगा."
अय्यर ने कहा,"और कुछ गेंद बाद हो सकता है कि 100 रन पर पहुंच जाऊं. लेकिन आगे कुछ और मैच हैं, उम्मीद करता हूं कि मैं एक शतक बना पाऊंगा." अय्यर ने भारत के श्रीलंका को 19.4 ओवर में महज 55 रन पर आउट करने के प्रदर्शन को ‘अवास्तविक' करार दिया. भारत ने उन्हें इस साल तीसरी बार 100 रन के अंदर समेट दिया है.
जनवरी में तिरूवंतपुरम में 73 रन पर आउट करने के बाद भारत ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को महज 50 रन पर आउट कर दिया. अय्यर से जब एशिया कप फाइनल और विश्व कप के इस मैच के प्रदर्शन में गेंदबाजी की तुलना करने के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा खतरनाक है, पर यह कहना मुश्किल है क्योंकि एशिया कप फाइनल में मैं बाहर बैठा था. बाहर से देखने में चीजें थोड़ी अलग लगती हैं."
यह भी पढ़ें: 48 साल में पहली बार, Jasprit Bumrah भारत के लिए विश्व कप इतिहास में ये मुकाम हासिल करने वाले पहले गेंदबाज
यह भी पढ़ें: "कोई रॉकेट साइंस नहीं...बस.." मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन का खोला राज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं