विज्ञापन

50 करोड़ में बनी और बॉक्स ऑफिस पर कमाए 235.1 करोड़, बॉलीवुड की छावा, सिकंदर, सितारे... भी नहीं कर पाए मुकाबला

छावा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है लेकिन अगर फायदे की बात होगी तो इस छावा इस फिल्म से पीछे ही रह जाती है.

50 करोड़ में बनी और बॉक्स ऑफिस पर कमाए 235.1 करोड़, बॉलीवुड की छावा, सिकंदर, सितारे... भी नहीं कर पाए मुकाबला
2025 की सबसे फायदेमंद फिल्म
नई दिल्ली:

2025 की पहले 6 महीने खत्म होते-होते, इस साल बॉक्स ऑफिस पर क्या कामयाब रहा और क्या फ्लॉप, इसकी लिस्ट सामने आने लगी. 'छावा' और 'एल2: एम्पुरान' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा, जबकि 'थुडारुम' और 'सितारे जमीन पर' जैसी छोटी फिल्मों ने भी कुछ तारीफ पाई. हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों से भरी रही फिर भी एक छोटी, बिना सितारों वाली फिल्म ने, कम से कम मुनाफे के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया.

2025 की भारत की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म

तमिल की स्लीपर हिट 'टूरिस्ट फैमिली' इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा फायदा कमाने वाली भारतीय फिल्म है. सिर्फ ₹50 करोड़ के बजट में बनी अभिशन जीविंथ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹235.1 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की, जिससे इसका मुनाफा अपने बजट से 1200% ज्यादा हो गया. 'टूरिस्ट फैमिली' एक फैमिली बेस्ड कॉमेडी ड्रामा है जिसमें एम. शशिकुमार, सिमरन, मिथुन जय शंकर और कमलेश जगन लीड रोल में थे.

29 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिले और फैन्स का खूब प्यार मिला. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ₹23 करोड़ कमाए लेकिन लोगों की जबरदस्त तारीफ के चलते दूसरे हफ्ते में इसने और बेहतर किया और ₹29 करोड़ और कमाए. पांच हफ्तों बाद फिल्म ने दुनिया भर में ₹90 करोड़ की कमाई के साथ अपना सफर खत्म किया. इसमें भारत में ₹62 करोड़ शामिल थे.

टूरिस्ट फैमिली ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को कैसे पछाड़ा

छावा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है, जिसने दुनिया भर में ₹808 करोड़ कमाए. लेकिन इसके ₹90 करोड़ के बजट का मतलब है कि इसका प्रॉफिट यानी मुनाफा 'सिर्फ' 800% है. यह एक इंप्रेसिव आंकड़ा है लेकिन टूरिस्ट फैमिली की कमाई से कम है. हाउसफुल 5 अपने ज्यादा बजट के कारण दुनिया भर में ₹300 करोड़ की कमाई करने के बावजूद मुनाफा नहीं कमा पाई, जैसा कि सलमान खान की सिकंदर के साथ हुआ था. आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने अब तक 300% का मुनाफा कमाया है, ₹65 करोड़ के बजट में ₹260 करोड़ की कमाई के साथ.

हालांकि तमिल और मलयालम सिनेमा की कुछ और फिल्में भी हैं जिन्होंने जबरदस्त कमाई की है. तमिल फिल्म 'ड्रैगन' ने भी बॉक्स ऑफिस पर 300% का मुनाफा कमाया, जबकि मलयालम हिट 'थुडारुम' ने 720% का मुनाफा कमाया. साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनम' ने भी अपने ₹60 करोड़ के बजट में लगभग 300% का मुनाफा कमाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com