विज्ञापन

IPL 2025: पंजाब किग्स ने 26.75 करोड़ वाले इस दिग्गज को बनाया टीम का नया कप्तान

Shreyas Iyer, Punjab Kings Captain: आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. बीग बॉस शो में सलमान खान ने पंजाब किंग्स के कप्तान का ऐलान किया था. ो

IPL 2025: पंजाब किग्स ने 26.75 करोड़ वाले इस दिग्गज को बनाया टीम का नया कप्तान
Shreyas Iyer,

IPL 2025, Punjab Kings: भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रविवार को मार्च में शुरू होने वाले नये सत्र से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का कप्तान घोषित किया गया. कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 2024 में खिताब दिलाने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था जिससे वह पिछले साल नवंबर में हुई आईपीएल नीलामी के दौरान दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.अय्यर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे जिनके साथ वह दिल्ली कैपिटल्स में थे और तब टीम 2020 आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी.

अय्यर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं. टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. मुझे उम्मीद है कि टीम प्रबंधन द्वारा दिखाए गए भरोसे को हम अपना पहला खिताब दिलाकर सही साबित करेंगे."

2024 सत्र अय्यर के लिए यादगार रहा है जिसमें उन्होंने केकेआर के साथ आईपीएल खिताब जीतने के अलावा मुंबई को दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी दिलाई। वह रणजी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे.

23 मार्च से होगा आईपीएल 2025 का आगाज

आईपीएल का नया सीजन 23 मार्च से शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात को कंफर्म किया है. बता दें कि आईपीएल का यह 18वां सीजन है. इसके अलावा आईपीएल की संचालन परिषद ने रविवार को फैसला किया कि 21 मार्च से शुरू होने वाले आगामी सत्र से खिलाड़ियों के लिए  ICC (आईसीसी) की आचार संहिता का पालन किया जायेगा, जबकि महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन चार शहरों में होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com