Shoaib Akhtar On Ricky Ponting: विश्व क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करने से उनके डर लगने लगता था. अख्तर ने अपने खेलने के समय के दौरान का सबसे खतरनाक बल्लेबाज का चुनाव किया है. PTV स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू के दौरान अख्तर ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की. अख्तर ने सचिन तेंदुलकर या फिर अजय जडेजा का नाम नहीं लिया, बल्कि 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को अपने जमाने का सबसे खतरनाक बल्लेबाज करार दिया है. अख्तर ने कहा कि, "पोंटिंग जिस अंदाज में उनके खिलाफ बल्लेबाजी किया करते थे वह डरावना था. वो जिस तरह से श़ॉट खेलते थे उससे मुझे अपमानित जैसा महसूस होता था".
शोएब अख्तर ने कहा, "मैं आपको बता रहा हूं. जब मैं खेलता था तो उस समय बल्लेबाज भी तगड़े थे. आप देखिए पोंटिंग को..पोंटिंग मुझे टांग आगे करके छक्का मारता था. पोंटिंग मेरे खिलाफ टांग आगे रखकर पुल मार रहा है. पोंटिंग जब मेरे खिलाफ ऐसे खेलता था तो मैं ठगा हुआ महसूस करता था. मुझे उससे अपमानित महसूस होता था."
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " ऐसे कौन मारता है.. इसलिए मैं पोंटिंग को खतरनाक बल्लेबाज मानता हूं." अख्तर ने आगे कहा, "मैंने कई सारे बल्लेबाज के खिलाफ बल्लेबाजी की थी लेकिन पोंटिंग अलग थे. वो अपने शॉट से मुझे अपमानित महसूस करा देते थे."
Ricky Ponting के करियर का बात की जाए तो पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 13378 रन बनाए थे जिसमें उनके नाम 41 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज थे. वहीं ,वऩडे में पोंटिंग ने 375 मैच खेलकर 13704 रन बनाए हैं, पोंटिंग ने वनडे में 30 शतक लगाने का कमाल किया था. पाकिस्तान के खिलाफ पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 15 टेस्ट खेले और कुल 1537 रन बनाने में सफलता हासिल की है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 5 शतक और 6 अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं, वनडे में पोंटिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 मैच खेले और 1107 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में रिकी पोंटिंग ने एक शतक 8 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं