
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की बेटी आलिया धवन के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेटी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बेटी के साथ डांस वाला वीडियो शेयर कर धवन ने बर्थ़डे विश किया. वीडियो शेयर कर धवन ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी परी, तुम इसी तरह सितारों की तरह चमकते रहो जो कि आप हैं. आपकी बहुत याद आती है. अपना ख्याल रखो और आज के दिन खूब मस्ती करो' बता दें कि वीडियो में धवन अपनी बेटी आलिया के साथ डांस स्टेप कर रहे हैं. गौरतलब है कि जब धवन ने आयशा के साथ शादी की थी तो वो पहले से शादीशुदा थी और पहले वाली शादी से दो बेटी है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण धवन घर पर ही हैं और परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं. इसके अलावा धवन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर धवन कोरोनाकाल के दौरान कई वीडियो शेयर भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि COVID-19 के कारण आईपीएल को अनुश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. कोरोना के कारण अब टी-20 वर्ल्ड कप के होने पर भी संदेह के बादल मंडराने लगे हैं.

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों के आंकड़ें हर दिन काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 46 हजार पार कर गया है. मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 46711 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3875 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1583 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 13161 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन के इस चरण में कुछ रियायतें भी दी गईं हैं.
VIDEO: कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं