विज्ञापन

VIDEO: शशांक सिंह ने आतिशी छक्का लगाकर गेंद को भेजा स्टेडियम पार, प्रीति जिंटा भी नहीं कर पाई यकीन, रिएक्शन वायरल

Shashank Singh Viral Six LSG vs PBKS IPL 2025: पंजाब ने लखनऊ के खिलाफ 37 रनों से जीता मुकाबला

VIDEO: शशांक सिंह ने आतिशी छक्का लगाकर गेंद को भेजा स्टेडियम पार, प्रीति जिंटा भी नहीं कर पाई यकीन, रिएक्शन वायरल
Shashank Singh Hits Six Out of Stadium vs LSG IPL 2025

Shashank Singh Viral Six Preity Zinta Reaction Viral: धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच का सबसे यादगार पल रहा शशांक सिंह का वो गगनचुंबी छक्का, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पंजाब की पारी के 17वें ओवर में मयंक यादव के खिलाफ शशांक सिंह ने पहली ही झलक में अपना इरादा साफ कर दिया. मयंक की एक फुल लेंथ गेंद पर उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में ऐसा छक्का जड़ा की गेंद सीधा स्टेडियम की छत के पार जा गिरी.

इस विस्फोटक शॉट को देखकर खुद पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा भी हैरान रह गईं और उन्हें अपनी आँखों पर यक़ीन नहीं हुआ. शशांक ने लखनऊ के खिलाफ 15 गेंदों में 33 रन की पारी खेली और उनके बल्ले से एक छक्का और चार चौके आए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 220 का रहा.

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर *236 रन* का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी और पंजाब ने यह मुकाबला 37 रन से अपने नाम कर लिया. शशांक सिंह का यह छक्का और पंजाब की पूरी बल्लेबाज़ी दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थी. इस जीत से पंजाब ने प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: