
Shakib al Hasan Becomes Oldest Bangladeshi Test Cricketer: शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया है. वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं. हसन से पहले यह खास उपलब्धि बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद रफीक के नाम दर्ज था. भारत के साथ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन मैदान में कदम रखते हुए उन्होंने यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
शाकिब ने 37 साल और 181 दिन की उम्र में रखा कदम
चेन्नई टेस्ट के तीसरे जब शाकिब अल हसन ने मैदान में कदम रखा तो उनकी उम्र 37 साल और 181 दिन थी. जिसके साथ ही उन्होंने अपने हमवतन पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद रफीक को पीछे छोड़ दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से करीब 16 साल पहले हसन ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. तब से वह बांग्लादेश के लिए लगातार शिरकत कर रहे हैं.
Shakib Al Hasan overtakes Mohammad Rafique as Bangladesh's oldest Test cricketer.
— Mohammad Isam (@Isam84) September 21, 2024
Seems like it was yesterday when a 21 year old Shakib took up Rafique's lead bowling role in 2008.#INDvBAN
विलफ्रेड रोड्स के नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे उम्रदराज क्रिकेटर के तौर पर मैदान में उतरने का खास रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर विलफ्रेड रोड्स के नाम दर्ज है. रोड्स ने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला 52 वर्ष और 165 दिन की उम्र में खेला था.
साल 1930 में वह आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरे थे. रोड्स के नाम सबसे लंबे टेस्ट करियर का रिकॉर्ड भी दर्ज है.वह करीब 30 साल और 315 दिनों तक मैदान में सक्रीय रहे. इस दौरान वह इंग्लैंड के लिए कुल 58 टेस्ट मुकाबले खेलने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- ''इधर आएगा एक'', बल्लेबाजी करते-करते बांग्लादेश के कप्तान बन गए ऋषभ पंत, सुने कैसे सजाया फील्डिंग, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं