Shahid Afridi on World Most Dangerous Bowler to Play: पाकिस्तान क्रिकेट में अपने विस्फोटक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी और अपने स्पिन की फिरकी में बड़े बड़े दिग्गजों को फंसाने वाले पूर्व कप्तान और स्टार ऑल-राउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi on Most Dangerous Bowler to Play) ने समां टीवी पर पॉडकास्ट के दौरान पाकिस्तान टीम और उनकी तैयारियों को लेकर बातचीत की और साथ ही अपने पुराने खेलो के दिन को भी याद करते हुए कई दिलचस्प खुलासे किये. इस दौरान जब उनसे एक सवाल में पूछा गया की आप तो बड़े बड़े गेंदबाज़ों की खबर लेते थे लेकिन आप किस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे.
शाहिद अफरीदी ने बड़े ही परचित अंदाज़ में ग्लेन मैक्ग्राथ के खिलाफ बल्लेबाजी को डरावना अनुभव बताया. अफरीदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके करियर का सबसे डरावना अनुभव था. यह बयान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ग्लेन मैक्ग्राथ के खिलाफ बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे मुश्किल था. वो ना केवल सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते थे. उनकी स्विंग और उछाल से निपटना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी."
ग्लेन मैक्ग्राथ के आंकड़े
मैच: 250 वनडे
विकेट: 381
इकॉनमी रेट: 3.88
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 7/15
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)
तारीख | मैच | ग्रुप/स्टेज | समय | वेन्यू |
19 फरवरी, बुधवार | पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड | ग्रुपA | दोपहर 2:30 बजे | नेशनल स्टेडियम, कराची |
20 फरवरी, गुरूवार | भारत vs बांग्लादेश | ग्रुप A | दोपहर 2:30 बजे | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम |
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. 8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई है. इसका आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है. मेजबान देश और गत विजेता के रूप में, पाकिस्तान अपना खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगी. दुनिया की 8 सर्वश्रेष्ठ टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के लिए आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम तीन ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगी, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं