
Shahid Afridi reaction viral: हारिस रऊफ (Haris Rauf) और फैन के साथ हुई झड़प ने पाकिस्तानी क्रिकेट में हड़कंप मचा दिया है. पूर्व क्रिकेटर इस घटना पर रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं, अब शाहिद अफरीदी ने भी इस घटना पर रिएक्ट किया है. शाहिद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी राय दी है. अफरीदी ने पोस्ट में उन पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी शांत रहने के लिए मैसेज दिया है जो लगातार पाकिस्तान टीम की खिल्ली उड़ा रहे हैं. शाहिद अफरीदी ने अपने पोस्ट में लिखा, "हारिस राउफ की घटना पूरी तरह से अस्वीकार्य है.. हमें कभी भी सम्मान नहीं खोना चाहिए और न ही अपनी सीमा लांघनी चाहिए. नफरत फैलाने वालों को अब रुक जाना चाहिए."
The Haris Rauf incident is totally unacceptable! We should never lose respect or cross the line. The ones spreading hatred should stop now.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) June 18, 2024
बता दें कि पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से बाहर हो गई है. जिसके काऱण कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इसपर रिएक्ट किया है और पाकिस्तान टीम की बुराई और कप्तान की खूब आलोचना कर रहे हैं. वहीं, इसी बीच हारिस रऊफ और फैन के बीच झड़ंप की भी खबर सामने आ गई. जिसके बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पोस्ट शेयर कर इसपर रिएक्ट करना पड़ा है.
दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सबसे पहले यूएसके के खिलाफ सुपरओवर में हार का सामना करना पड़ा फिर भारत ने पाकिस्तान को हराकर खलबली मचा दी थी. वहीं, पाकिस्तान ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की लेकिन यूएसके बेहतर प्वाइंट्स के कारण सुपर 8 में पहुंचने में सफल हो गया.
ये भी पढ़े- "मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी, अब 'ये 4' टीम पहुंचेगी T20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में
सुपर 8 राउंड का पहला मैच 19 जून को अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. बता दें कि यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम यूएसके के खिलाफ बचकर खेलना चाहेगी.
USA अमेरिका: मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीस गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्राल्वाकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर। रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑफिशियली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं