Australia vs Scotland, T20 World Cup 2024: स्कॉटलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच सेंट लूसिया में खेला जा रहा है. यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में कामयाब हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है.
ब्रैंडन मैकमुलेन ने खेली 60 रन की तेज तर्रार पारीस्कॉटलैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 34 गेंदों का सामना किया. इस बीच 176.47 की स्ट्राइक रेट से 60 रन की तेज तर्रार पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 2 चौके और 6 बेहतरीन छक्के निकले.
कैप्टन बैरिंगटन और मुन्से ने भी बिखेरा जलवाScotland have scored their highest total in T20 World Cup history against Australia 🏴🇦🇺🤯#tapmad #HojaoADFree #T20WorldCup pic.twitter.com/NPILVTKBg8
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 16, 2024
ब्रैंडन मैकमुलेन के अलावा स्कॉटलैंड की तरफ से कैप्टन बैरिंगटन और सलामी बल्लेबाज मुन्से का भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जलवा देखने को मिला. टीम के लिए बैरिंगटन ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 31 गेंदों का सामना किया. इस बीच 135.48 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 42 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए मुन्से ने 23 गेंद में 35 रन की पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले.
निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने 11 गेंदों में तेजी से 18 रन जोड़े. इस बीच उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ हार के सबसे बड़े विलेन बने थे इमाद वसीम, अब तोड़ी चुप्पी और कही यह बात, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं