विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2024

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर राजकोट के एससीए स्टेडियम का बदल जाएगा नाम, यहां जानें

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से यहां शुरू होगा तीसरा टेस्ट

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर राजकोट के एससीए स्टेडियम का बदल जाएगा नाम, यहां जानें
IND vs ENG 3rd Test: Rajkot Stadium

Rajkot Stadium Name Changed: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा. एससीए की एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर खंडेरी के स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम कर दिया जाएगा. अपने पहले खेल की मेजबानी के 11 साल बाद स्टेडियम के नए नाम का उद्घाटन बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा किया जाएगा.

शाह, जिन्होंने 1960 के दशक के मध्य से 1970 के दशक के मध्य तक सौराष्ट्र के लिए 12 प्रथम श्रेणी खेल खेले, देश के सबसे वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासकों में से एक रहे हैं और एससीए में उनका महत्वपूर्ण प्रभाव बना हुआ है. उनके बेटे और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जयदेव शाह, जिन्होंने सौराष्ट्र की कप्तानी भी की और आईपीएल में खेला, स्थानीय क्रिकेट शासी निकाय के मौजूदा अध्यक्ष हैं.

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट को 106 रन से जीतकर श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि इस मजबूत टीम के खिलाफ युवा खिलाड़ियों का ऐसा प्रदर्शन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. जीत के लिए 399 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रन पर आउट हो गयी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com