विज्ञापन

PBKS vs LSG: लखनऊ की हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे संजीव गोयनका, ऋषभ पंत के साथ किया 'केएल राहुल' जैसा बर्ताव

Sanjiv Goenka points finger at Rishabh Pant in intense chat: लखनऊ सुपरजायंट्स की एक और हार को टीम के मालिक गोयनका बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.

PBKS vs LSG: लखनऊ की हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे संजीव गोयनका, ऋषभ पंत के साथ किया 'केएल राहुल' जैसा बर्ताव
Sanjiv Goenka- Rishabh Pant in intense chat viral Pics

Sanjiv Goenka- Rishabh Pant in intense chat: आईपीएल 2025 (IPL 2025)  के 13वें मैच में पंजाब किंग्स (Ounjab Kings) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (PBKS vs LSG)  को 8 विकेट से हरा दिया. लखनऊ को टूर्नामेंट में एक और हार नसीब हुई. मैच में लखनऊ की हर के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka viral chat with Rishabh Pant) एक बार फिर मैदान पर पहुंचे और इस बार उन्होंने बिल्कुल वैसा ही काम किया जैसे उन्होंने पिछले साल केएल राहुल के साथ किया था. मैदान पर पहुंचकर Sanjiv Goenka, ऋषभ पंत के साथ गंभीर बातचीत करते हुए नजर आए और साथ ही टीम के मालिक टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी की ओर उंगली करके कुछ बात करते हुए भी नजर आए हैं जिसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर रिएक्ट करते नजर आए. 

बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंत को 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अबतक तीनों मैच में पंत बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में अब जब तीसरे मैच में लखनऊ को हार मिली तो संजीव गोयनका बर्दाश्त नहीं कर पाए और मैदान पर आकर खिलाड़ियों को समझाने लगे. सोशल मीडिया पर पंत और संजीव गोयनका की बातचीत की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. 

दरअसल, गोयनका ने अपनी टीम के कप्तानों से सवाल पूछने की छवि बना रखी है. इससे पहले वो केएल राहुल से भी मैदान पर इसी तरह से बातचीत करते हुए देखे गए थे जिसने फैन्स के बीच खूब बवाल मचा दिया था. अब पंत और उनकी बीच की बातचीत कोलेकर फैन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. 

मैच की बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. पंजाब को 172 रन का लक्ष्य मिला और यह लक्ष्य उसने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर हासिल करने में सफल रही. पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे. अय्यर की पारी ने पंजाब को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। इस दौरान नेहल वढेरा ने नाबाद 43 रन बनाए और प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन की विस्फोटक पारी खेली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: