विज्ञापन

संजय मांजरेकर ने बताया करुण नायर नहीं बल्कि चौथे टेस्ट में नंबर-3 पर इस खिलाड़ी को मिले मौका

Sanjay Manjrekar Backs Sai Sudharsan: करुण नायर को लंबे समय बाद टीम में मौका मिला था, लेकिन वो इसे भुना नहीं पाए. अब मैनचेस्टर टेस्ट से पहले संजय मांजरेकर ने नंबर-3 के लिए साई सुदर्शन का समर्थन किया है.

संजय मांजरेकर ने बताया करुण नायर नहीं बल्कि चौथे टेस्ट में नंबर-3 पर इस खिलाड़ी को मिले मौका
Sanjay Manjrekar: संजय मांजरेकर ने चौथे टेस्ट के लिए नंबर-3 पर साई सुदर्शन का समर्थन किया है.
  • संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को खेलने की मांग की ह.
  • करुण नायर ने छह पारियों में मात्र 131 रन बनाए और कोई भी अर्धशतक नहीं लगाया ह.
  • मांजरेकर ने कहा कि सपाट पिचों और कमजोर इंग्लिश गेंदबाजी के सामने सुदर्शन को नंबर तीन पर मौका मिलना चाहिए था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sanjay Manjrekar Backs Sai Sudharsan To Replace Karun Nair: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में साई सुदर्शन की वापसी की मांग की है. बता दें, भारतीय टीम अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है. टीम ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज कर, सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. हालांकि, चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के लिए यह इतना भी आसान नहीं होने वाला है. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों की फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है.

मांजरेकर ने किया साई सुदर्शन का समर्थन

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को टीम से ड्रॉप किया गया. उन्होंने लीड्स में 0 और 30 रनों की पारी खेली थी. उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने करुण नायर को मौका दिया. हालांकि, नायर ने कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा और छह पारियों में 21.83 की औसत से सिर्फ 131 रन बनाए. उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 40 है. नायर हर बार क्रीज पर टिकने में सफल रहे, लेकिन बड़ी पारी खेलने में विफल हुए.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि वह कभी इस बात से सहमत नहीं हुए कि नायर को नंबर 3 पर खिलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सपाट पिचों और कमजोर इंग्लैंड आक्रमण के सामने, साई सुदर्शन को मौके मिलने चाहिए थे. संजय मांजरेकर ने कहा,"पहले टेस्ट मैच के बाद साई सुदर्शन हमेशा मेरे नंबर 3 पर थे, 30 रनों के साथ उन्होंने भरोसा दिखाया था. जब आपके पास सपाट पिचें और इंग्लैंड के सबसे कमजोर गेंदबाजी आक्रमण में से एक है, तो आप एक युवा खिलाड़ी को खिलाना चाहते हैं, इसलिए करुण नायर को नंबर 3 पर खिलाने पर, मैं इस बात से सहमत नहीं हूं."

संजय मांजरेकर ने आगे कहा,"शायद टीम प्रबंधन सिर्फ एक बात साबित करना चाहता है कि हम सही घोड़े का समर्थन कर रहे थे और उसे एक और मैच देना चाहते थे, यह टीम प्रबंधन के साथ कुछ होता है, लेकिन मैं साई सुदर्शन को नंबर 3 पर देखना चाहता हूं."

मांजरेकर ने कहा कि नायर को बार-बार मौके दिए जा रहे हैं, क्योंकि प्रबंधन यह साबित करना चाहता है कि उन्होंने किसी कारण से 8 साल के अंतराल के बाद बल्लेबाज को वापस बुलाया है. इसके बावजूद, मांजरेकर का कहना है कि प्रबंधन को सुदर्शन पर विश्वास करना चाहिए और उन्हें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले आगामी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में वापस लाना चाहिए.

चोटों ने बढ़ाई भारत की चिंता

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले, चोटों ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं. घुटने की चोट के कारण ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी हाथ में चोट लगने के कारण उपलब्ध नहीं हैं. आकाश दीप की भागीदारी अनिश्चित है क्योंकि वह कमर की समस्या से जूझ रहे हैं. प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने और सीरीज दांव पर होने के कारण, भारत को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन-अप दोनों में फेरबदल करने की आवश्यकता हो सकती है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैच की स्थिति बदल गई..." रवि शास्त्री ने बताया ये दो विकेट रहे लॉर्ड्स टेस्ट के 'टर्निंग प्वाइंट'

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज की T20 टीम का हुआ ऐलान, दो अनजान खिलाड़ियों को मिला मौका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com