विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2022

नेपानी क्रिकेटर संदीप लैमिछाने काठमांडू हवाई अड्डे पर गिरफ्तार

पिछले महीने नेपाल क्रिकेट संघ ने एक बयान जारी कर कहा था कि उसने लैमिछाने को टीम से निलंबित कर दिया है ताकि उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच में दिक्कत नहीं आए.

नेपानी क्रिकेटर संदीप लैमिछाने काठमांडू हवाई अड्डे पर गिरफ्तार
sandeep lachimane
  • नेपाली क्रिकेटर को एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार
  • लैमिछाने को टीम से निलंबित कर दिया है
  • एक नाबालिग पर कथित बलात्कार के लगे हैं आरोप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिचाने (Sandeep Lachimane) को गुरूवार को यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया. पिछले महीने एक नाबालिग पर कथित बलात्कार के आरोप के बाद उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया था. लैमिछाने ने फेसबुक पर लिखा था कि वह ‘जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करेंगे और खुद को बेगुनाह साबित करने के लिये कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.'

आठ सितंबर को नेपाल की एक अदालत ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान लैमिछाने की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था, लेकिन तब वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे थे और नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे.

पिछले महीने नेपाल क्रिकेट संघ ने एक बयान जारी कर कहा था कि उसने लैमिछाने को टीम से निलंबित कर दिया है ताकि उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच में दिक्कत नहीं आए.

IND vs RSA, 1st ODI: आवेश खान का यह अंदाज पचाना बहुत मुश्किल, सोशल मीडिया पेसर पर बुरी तरह भड़का 

ये 5 युवा क्रिकेटर T20 World Cup शुरू होने से पहले ही बने चर्चा का विषय

इन 3 कप्तानों की ही T20 World Cup टीम में जगह नहीं बनती दिख रही, इतना खराब हाल रहा हाल ही में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com