विज्ञापन

IND vs AUS: 'वो तो गलती...' कोहली से हुई झड़प पर सैम कोंस्टास का बड़ा बयान आया सामने

Sam Konstas Big Statement on Clash With Virat Kohli: कॉन्स्टास ने छह चौके और दो छक्के की मदद से 65 गेंदों पर 60 रन बनाए और लंच ब्रेक से पहले वह रवींद्र जडेजा का शिकार बने.

IND vs AUS: 'वो तो गलती...' कोहली से हुई झड़प पर सैम कोंस्टास का बड़ा बयान आया सामने
Sam Konstas Big Statement on Clash With Virat Kohli

Sam Konstas Big Statement on Clash With Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर झड़प हो गई लेकिन 19 वर्ष के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए. आस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए. दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी. इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया. मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की.

कोंस्टास ने विराट से विवाद पर कहा

पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोंस्टास ने कहा कि कोहली जान बूझकर उनसे नहीं टकराये थे. उन्होंने कहा ,‘‘ विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए . यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है.'' कोंस्टास ने दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.'' कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया. वह अर्धशतक बनाने के बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा, "ज़रा देखिए विराट कैसे चल रहे हैं. विराट पिच की दाईं तरफ़ गए और इस टकराव की शुरुआत उन्हीं की ओर से हुई."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com