
- शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 430 रन बनाए और कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं.
- उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया
- गिल एक ही टेस्ट पारी में दोहरा शतक और 150+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
- भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया और सीरीज में 1-1 की बराबरी की.
Sachin Tendulkar vs Shubman Gill: एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने कुल 430 रन बनाए और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे. फिर दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन ठोक दिए. इसके साथ ही गिल एक ही पारी में दोहरा शतक और 150 से अधिक रन बनाने वाले टेस्ट इतिहास के पहले बल्लेबाज बने. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले गिल के इंग्लैंड में रिकॉर्ड को लेकर कई सवाल थे, लेकिन उन्होंने दो ही मैच में अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. कप्तानी मिलने के बाद से ही गिल का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. उन्होंने पहले मुकाबले में भी शतक जड़ा था. शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है, ऐसे में टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, से उनकी एक तुलना, कि 34 टेस्ट के बाद किसका रिकॉर्ड बेहतर है.
शुभमन गिल vs सचिन तेंदुलकर- 34 टेस्ट के बाद रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने अभी तक 34 मैच खेले हैं, जिसकी 63 पारियों में उन्होंने 42.72 की औसत से 2478 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 269 का है. गिल के बल्ले से अभी तक 8 शतक और 7 अर्द्धशतक आए हैं.
बात अगर सचिन तेंदुलकर की करें तो सचिन तेंदुलकर ने 34 टेस्ट की 49 पारियों में 53.97 की औसत से 2375 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 179 का रहा. सचिन ने इस दौरान 8 शतक और 12 अर्द्धशतक लगाए थे.
भारत ने जीता एजबेस्टन टेस्ट
भारत ने एजबेस्टन टेस्ट जीत लिया है. इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरे सत्र में ही 271 रन पर सिमट गई और भारत ने 336 रन से मैच जीत लिया. आकाश दीप ने दूसरी पारी में छह विकेट और मैच में कुल 10 विकेट लिए. रनों के आधार भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं. तीसर मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
इससे पहले पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से लगभग दो घंटे की देरी से शुरू हुआ. इंग्लैंड ने चौथे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया. चौथे दिन के आखिरी सत्र में कहर बरपाने वाले आकाश दीप ने पांचवें दिन मैच शुरू होते ही अपना वही रंग दिखाया और अगले कुछ ही मिनट में इंग्लैंड के दो बड़े बल्लेबाजों ओली पोप और हैरी ब्रूक को पवेलियन भेज दिया. दो शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 83/5 हो गया.
कप्तान बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करने के बाद वह 33 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने. स्टोक्स छठे विकेट के रूप में तब आउट हुए, जब टीम का स्कोर 153 रन था. उनका विकेट गिरने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई.
विकेटकीपर जेमी स्मिथ एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके. पहली पारी में नाबाद 184 रन बनाने वाले स्मिथ इस पारी में भी तेजी से शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन 88 के स्कोर पर उन्हें आउट कर आकाश दीप ने न सिर्फ पारी का अपना पांचवां विकेट लिया, बल्कि भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. स्मिथ का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की पारी 271 रन पर सिमट गई. आकाश दीप ने छह विकेट लिए. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिए.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Wiaan Mulder: टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज, वियान मुल्डर ने रचा इतिहास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं