
न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से मात देकर फाइनल में जगह बना ली. दो राय नहीं कि अगर डेविड मिलर (नाबाद 100 रन, 67 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के) का तूफानी शतक नहीं आता, तो प्रोटीज टीम की हार कहीं ज्यादा बड़ी होती. नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे मिलर ने दिखाया कि उन्हें क्यों मिड्ल ऑर्डर में दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है. वह अपनी टीम को तो नहीं जिता सके, लेकिन भारत के तूफानी वीरेंद्र सहवाग के 2 साल पुराने रिकॉर्ड पर पानी फेरते हुए मिलर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
डेविड मिलर आगे, वीरेंद्र सहवाग पीछे
अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग दूसरे नंबर पर चले गए हैं. चलिए आप जान लें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं
गेंद बल्लेबाज देश बनाम
67 डेविड मिलर द.अफ्रीका न्यूजीलैंड/2025
77 वीरेंद्र सहवाग भारत इंग्लैंड/2002
77 जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड/2025
80 शिखर धवन भारत द.अफ्रीका/2013
87 टी. तिलशान श्रीलंका द.अफ्रीका/सेंचुरियन
नॉकआउट मैचों के तूफानी बल्लेबाज
वहीं, जब बात ICC वनडे नॉकआउट मैचों की आती है, तो डेविड मिलर का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. इन मैचों में उनका बल्ला बहुत ही तूफानी अंदाज में बोला है. आप नजर डालिए
रन बनाम मैच
56* (51) इंग्लैंड CT 2013 सेमीफाइनल
49 (18) न्यूजीलैंड CWC 2025 सेमीफाइनल
101 (116) ऑस्ट्रेलिया CWC 2023 सेमीफाइनल
100* (67) न्यूजीलैंड CT 2025 सेमीफाइनल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं