विज्ञापन
8 months ago

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Eliminator : आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला 22 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम 4 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. इसके साथ ही आरआर ने क्वालीफायर में भी प्रवेश कर लिया है. दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. (Scorecard)

आरसीबी की तरफ से मिले 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 30 गेंदों का सामना किया. इस बीच 8 चौके की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाने में कामयाब रहे. 

जायसवाल के अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने 26 गेंद में 36 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 बेहतरीन छक्के निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर 14 गेंद में 26 रन बनाने में कामयाब रहे. 

मोहम्मद सिराज ने चटकाए 2 विकेट 

आरसीबी की तरफ से एलिमिनेटर मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 2 सफलता प्राप्त की, लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. सिराज के अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए.

172 रन बनाने में कामयाब हुई थी आरसीबी 

इससे पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाए.

पाटीदार के अलावा पारी का आगाज करते हुए विराट कोहली ने 24 गेंद में 33 रन का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा 6वें क्रम पर अल्लेबाजी करते हुए महिपाल लोमरोर 17 गेंद में 32 रन बनाने में कामयाब हुए थे.

आवेश खान बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आवेश खान सर्वाधिक 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बने. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. 

आवेश के अलावा टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 2 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट चटकाए.

कुछ इस प्रकार थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

IPL 2024 : Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru | RR vs RCB, straight from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

RR vs RCB Eliminator LIVE: एलिमिनेटर में राजस्थान ने बेंगलुरु को रौंदा

आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला 22 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम 4 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. इसके साथ ही आरआर ने क्वालीफायर में भी प्रवेश कर लिया है. दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

RR vs RCB Eliminator LIVE: राजस्थान को लगा एक और झटका, हेटमायर आउट

राजस्थान रॉयल्स की टीम को 6वां झटका शिमरोन हेटमायर के रूप में लगा है. हेटमायर 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 28 रन बनाकर सिराज का शिकार बने हैं, उनका शानदार कैच कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पकड़ा है. 

RR vs RCB Eliminator LIVE: सिराज ने पराग को किया बोल्ड, आरआर की आधी टीम लौटी पवेलियन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 5वीं सफलता रियान पराग के रूप में लगी है. पराग को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आउट होने से पूर्व वह अपनी टीम के लिए 26 गेंद में 36 रन बनाने में कामयाब रहे.

RR vs RCB Eliminator LIVE: रियान पराग का जलवा, जीत की राह पर राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह 23 गेंद में 35 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. आरआर को आखिरी के 24 गेंदों पर जीत के लिए 30 रन कि दरकार है.

RR vs RCB Eliminator LIVE: राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंद में 47 रन की दरकार

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवरों की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए अब आखिरी के 30 गेंदों पर 47 रन कि दरकार है.

RR vs RCB Eliminator LIVE: बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा राजस्थान और बेंगलुरु का मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी पारी के 14 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम ने 14 ओवरों की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए आखिरी के 6 ओवरों में 58 रन की दरकार है. मैदान में रियान पराग (21) के साथ शिमरोन हेटमायर (01) मौजूद हैं.

RR vs RCB LIVE Score, IPL 2024:

राजस्थान रॉयल्स को लगा चौथा झटका, ध्रुव जुरेल 8 रन बनाकर आउट 

RR vs RCB Eliminator LIVE: संजू सैमसन भी लौटे पवेलियन, राजस्थान को लगा तीसरा झटका

राजस्थान रॉयल्स की टीम को तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा है. सैमसन एलिमिनेटर मुकाबले में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंद में 17 रन बनाकर कर्ण शर्मा का शिकार बने हैं. कार्तिक ने उन्हें स्टंपिंग करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 10 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन है.

RR vs RCB Eliminator LIVE: राजस्थान ने 10 ओवर में बनाए 85 रन

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं. टीम ने 10 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए हैं. आरआर को अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो उसे आखिरी के 10 ओवरों में 88 रन और बनाने होंगे. 

RR vs RCB Eliminator LIVE: यशस्वी जायसवाल आउट, राजस्थान को लगा दूसरा झटका

राजस्थान रॉयल्स की टीम को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है. जायसवाल पारी का आगाज करते हुए 30 गेंद में 8 चौके की मदद से 45 रन बनाने में कामयाब रहे. उन्हें कैमरून ग्रीन ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 9.2 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन है.

RR vs RCB Eliminator LIVE: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छाए यशस्वी जायसवाल, जमकर लगा रहे हैं चौके-छक्के

राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 22 गेंद में 34 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 7 चौके निकले हैं. टीम का स्कोर 7 ओवरों की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन है.

RR vs RCB Eliminator LIVE: लॉकी फर्ग्यूसन ने टॉम कोहलर-कैडमोर को किया बोल्ड

राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर के रूप में लगा है. कैडमोर पारी का आगाज करते हुए 15 गेंद में 20 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड हुए हैं. आरआर का स्कोर 5.3 ओवरों की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन है.

RR vs RCB Eliminator LIVE: राजस्थान के सलामी ने मचाया धमाल

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. टीम ने 5 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिए हैं. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 16 गेंद में 24 और टॉम कोहलर-कैडमोर 14 गेंद में 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

RR vs RCB Eliminator LIVE: जायसवाल ने दयाल के ओवर में जड़े 4 चौके

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए पारी का तीसरा ओवर यश दयाल ने डाला. दयाल के इस ओवर में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कुल 4 चौके जड़े. टीम का स्कोर 3 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 22 रन है. जायसवाल 12 गेंद में 4 चौके की मदद से 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IPL 2024 LIVE Updates: यशस्वी और कैडमोर क्रीज पर, स्वप्निल सिंह के हाथ में गेंद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से दिए गए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मैदान में यशस्वी जयसवाल और टॉम कोहलर-कैडमोर आए हैं. विपक्षी टीम के लिए पहला ओवर स्वप्निल सिंह डाल रहे हैं.

RR vs RCB Eliminator LIVE:

कर्ण शर्मा आउट...संदीप शर्मा ने कर्ण शर्मा का शिकार किया...एक बार फिर रोवमैन पॉवेल ने कैच लपका...ऑफ के बाहर लो फुल टॉस गेंद थी...कर्ण शर्मा इसके पीछे गए लेकिन सही से कनेक्ट नहीं हुआ...कर्ण शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए...इसी के साथ बेंगलुरु की पारी भी समाप्त हुई...बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए...राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 173 रन बनाने हैं...

20.0 ओवर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 172/8

IPL 2024 LIVE Updates: महिपाल लोमरूर आउट

आवेश खान ने महिपाल लोमरूर को शिकार बनाया...इस ओवर का दूसरा विकेट...आज का तीसरा विकेट...पहले दो ओवरों में 30 रन देने के बाद आवेश खान की शानदार वापसी...वाइड यॉर्कर थी ऑफ साइड के बाहर...लोमरूर ने इसे कार्व करना चाहा...लेकिन डीप प्वाइंट पर रोवमैन पॉवेल ने आसान सा कैच लपका...महिपाल ने 17 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों के दम पर 32 रन बनाए...

18.5 ओवर: बेंगलुरु 159/7

RR vs RCB Eliminator LIVE:

18.2 ओवर: दिनेश कार्तिक आउट...जायसवाल ने आसान का कैच लपका...कार्तिक आज अपने रंग में नजर नहीं आए...उन्होंने 13 गेंदों में 11 रन बनाए...कार्तिक ने शॉट गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया...ओवर एक्स्ट्रा कवर की दिशा में गेंद गई...कार्तिक ने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया...

बेंगलुरु 154/6

RR vs RCB IPL 2024 LIVE Score:

बोल्ट के इस ओवर में 10 रन आए हैं...बोल्ट के चार ओवरों का कोटा पूरा हुआ...संजू सैमसन आखिरी ओवर के लिए किसके पास जाते हैं यह देखना मजेदार होगा...बेंगलुरु के 150 का आंकड़ा पार कर लिया है...लेकिन क्या टीम 180 के स्कोर को पार कर पाएगी...
18.0 ओवर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 154/5 Dinesh Karthik 11(11) Mahipal Lomror 28(15)

RR vs RCB IPL 2024 LIVE Score:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यहां से कितने स्कोर पर पहुंच पाएगी...यह सब इस पर निर्भर करने वाला है कि महिपाल लोमरूर और दिनेश कार्तिक आखिरी के ओवर में कैसी बल्लेबाजी करते हैं...दोनों ही बड़े शॉट खेलने का प्रयास करेंगे...लेकिन क्या अपना विकेट बचा पाते हैं...यह देखना मजेदार होगा...रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 180 के पार पहुंचती है या फिर नहीं...यह सब इस जोड़ी पर निर्भर करेगा...
16.0 ओवर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 134/5. Mahipal Lomror 15(7) Dinesh Karthik 4(7)

IPL 2024 LIVE Updates: कार्तिक को नॉट आउट दिए जाने पर विवाद

14.3 ओवर: दिनेश कार्तिक पहली ही गेंद पर आउट...अश्विन के बाद अब आवेश ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए.... आवेश खान ने शानदार गेंद के साथ दिनेश कार्तिक को विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया...रुकिए...कार्तिक ने डीआरएस लेने का फैसला लिया है...क्या कोई अंदरूनी किनारा लगा है? थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया...रिव्यू में दिखा जब गेंद बल्ले के करीब से गई, तब स्निकोमीटर पर स्पाइक थी...थर्ड अंपायर के लिए यह पता लगाना मुश्किल है कि यह स्पाइक गेंद और बल्ले के कनेक्शन से आई है...या फिर पैड से बैट टकराया है...हालांकि, गेंद अंदरूनी किनारे के बहुत करीब है... थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया...इस विकेट पर विवाद होने वाला है...कुमार संगाकारा खुश नहीं हैं...कुमार संगाकार ही नहीं सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि बैट पैड से टकराया है...यानि दिनेश कार्तिक आउट थे? फैसले के बाद संगाकारा तुरंत डगआउट से उठकर चौथे अंपायर के पास गए...

IPL 2024 LIVE Updates: रजत पाटीदार आउट

 रजत पाटीदार आउट...आवेश की शानदार वापसी...इससे पहले वाली गेंद पर छक्का लगा था...बेंगलुरु को बड़ा झटका लगा है...रजत पाटीदार आक्रमक शॉट खेल रहे थे...ऑफ साइड के बाहर एक स्लोअर गेंद थी...पाटीदार ने इसे मिड ऑफ के फील्डर के ऊपर से खेलना चाहा...रजत शॉट में कंट्रोल में नहीं दिखे और रियान पराग ने आसान सा कैच लपका...रजत पाटीदार 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए...पाटीदार ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए...

14.2 ओवर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 122/5

IPL 2024 LIVE Updates:

14.0 ओवर: रजत पाटीदार काफी बहादुर दिख रहे हैं...लोमरूर के साथ मिलकर उन्होंने चहल के इस ओवर को बड़ा बनाया है...इस ओवर में दो छक्के और एक चौके समेत आए 19 रन...बेंगलुरु को इसी मोमेंटम की जरुरत थी...क्या बेंगलुरु 200 के स्कोर तक पहुंच पाएगी...
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 116/4. Rajat Patidar 28(20) Mahipal Lomror 7(4)

IPL 2024 LIVE Updates: मैक्सवेल भी लौटे

अश्विन को दूसरी सफलता...मैक्सवेल भी लौटे...लगातार दो गेंदों पर अश्विन ने हासिल किए दो विकेट...एक बार फिर अश्विन ने कैरम बॉल फेंकी...मैक्सवेल जाल में फंसे और बड़ा शॉट खेलने गए...लॉन्ग ऑन पर खड़े ध्रुव जुरेल ने आसान सा कैच लिया...अश्विन हैट्रिक पर...
12.5 ओवर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 97/4

IPL 2024 LIVE Updates: कैमरून ग्रीन आउट

बेंगलुरु को लगा तीसरा झटका...एक बार फिर रोवमैन पॉवेल ने पकड़ा शानदार कैच...विकेट पर कैरम बॉल थी..ग्रीन ने पीछे हटकर लॉफ्ट किया...रोवमैन पॉवेल रिवर्स में पीछे भागते हुए शानदार कैच लपकने में सफल रहे...एक बार फिर फील्डर का विकेट...कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों में 27 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया...

12.3 ओवर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 97/3

RR vs RCB IPL 2024 LIVE Score:

10 ओवर पूरे हुए...बेंगलुरु को कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार से उम्मीद है...क्या दोनों आज एक बार फिर बेंगलुरु की पारी को सही से संभाल पाएंगे...दो विकेट गंवा चुकी बेंगलुरु को अब इन दोनों खिलाड़ियों से उम्मीद है...यह दोनों बल्लेबाज अगले कुछ ओवरों में बड़े शॉट लगाते हुए नजर आ सकते हैं...

10.0 ओवर: ररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 76/2 Cameron Green 18(14) Rajat Patidar 5(8)

RR vs RCB Eliminator LIVE:

भले ही विराट कोहली 33 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो आईपीएल के इतिहास में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है...

यहां पढ़ें पूरी खबर- RCB vs RR: 29 रन बनाते ही विराट कोहली ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले एकलौते बल्लेबाज़ बने

RR vs RCB Eliminator LIVE: विराट कोहली आउट...

विराट कोहली आउट... कोहलर-कैडमोर ने कैच लपका...चहल के जाल में फंसे विराट कोहली...चहल ने कमाल किया...राजस्थान को बड़ी सफलता मिली है...चहल ने विराट को लेग साइड में स्लॉट बॉल डालकर ललचाया...विराट स्वीप शॉट खेलने से खुद को रोक नहीं पाए...टाइम नहीं हुआ और डीप मिड विकेट पर कैच आउट हुए...विराट कोहली 24 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया...
7.2 ओवर: 57/2

RR vs RCB Eliminator LIVE:

पहला पावरप्ले पूरा हुआ.. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 रन बनाए हैं और एक विकेट भी गंवाया है...बेंगलुरु के लिए अच्छा पावरप्ले...विराट कोहली अच्छे टच में नजर आ रहे हैं...क्रीज पर उनके साथ कैमरून ग्रीन है...
6.0 ओवर: RCB 50/1. Virat Kohli 30(19) Cameron Green 1(3)

RR vs RCB Eliminator LIVE:

5.5 ओवर: चौका...संदीप शर्मा की गेंद पर विराट कोहली ने मिड ऑन की दिशा में चौका जड़ा...इसके साथ ही विराट कोहली आईपीएल में 8 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने...
RCB 49/1

IPL 2024 LIVE Updates: फाफ डु प्लेसिस आउट

ट्रेंट बोल्ट को सफलता मिली...फाफ डु प्लेसिस आउट हुए...रोवमैन पॉवेल ने शानदार कैच लपका...रोवमैन पॉवेल ने कैच लेने के लिए हवा आगे की तरफ शानदार डाइव लगाई...शॉट डिलवरी थी...फाफ ने पुल शॉट खेला...गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं हुआ...राजस्थान ने ऑन-साइड में डीप की तरफ दो खिलाड़ी रहे थे...फाफ डु प्लेसिस ने 14 गेंदों में 17 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया...

4.4 ओवर: RCB 37/1

RR vs RCB LIVE Score: कोहली-डु प्लेसिस ने आवेश को बनाया निशाना

पहले तीन ओवर आराम से निकालने के बाद विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने आवेश खान को अपने निशाने पर लिया...विराट कोहली ने छक्के से इस ओवर की शुरुआत की तो फाफ ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा...इस ओवर से आए 17 रन...विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस अपना गियर बदल रहे हैं...
4.0 ओवर: RCB 34/0. Virat Kohli 16(11) Faf du Plessis 18(13)

IPL 2024 LIVE Updates:

पहले तीन ओवर पूरे हुए...राजस्थान के गेंदबाज अभी तक किफायती नजर आए हैं...बेंगलुरु का स्ट्राइक रेट 6 से कम है...लेकिन बेंगलुरु खुश होगी क्योंकि उन्होंने बोल्ट को असरदार नहीं होने दिया है...बोल्ट की कोशिश इनस्विंगर के साथ स्टंप और पैड को निशाना बनाने की रही...

3.0 ओवर: RCB 17/0. Virat Kohli 8(8) Faf du Plessis 9(10)

RR vs RCB Eliminator LIVE: ट्रेंट बोल्ट की अच्छी शुरुआत

ट्रेंट बोल्ट की अच्छी शुरुआत...पहले ओवर से आए सिर्फ दो रन...पहले 6 गेंदों में ही स्विंग देखने को मिला है...बोल्ट दिखा रहे हैं कि वो नई गेंद से इतने खतरनाक क्यों हैं...बेंगलुरु की सलामी जोड़ी संभल कर खेल रही...
1.0 ओवर: RCB 2/0 Virat Kohli 1(3) Faf du Plessis 1(3)

RR vs RCB LIVE Score:

बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू, क्रीज पर डु प्लेसिस-कोहली की सलामी जोड़ी मौजूद...ट्रेंट बोल्ट ने की राजस्थान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत...

RR vs RCB Eliminator LIVE:

इस प्लेइंग XI के साथ उतरी है RR

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

RR vs RCB Eliminator LIVE:

इस प्लेइंग XI के साथ उतरी है RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन

 राजस्थान ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

RR vs RCB LIVE: कैसी है अहमदाबाद की पिच

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अन्य मैदानों की तरह बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग नहीं रहा है...इस सीज़न में 12 पारियों में केवल दो बार यहां 200 रनों का आंकड़ा पार हुआ है...जिसका मतलब है कि अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप वाली टीम के जीतने की अधिक संभावना है...

RR vs RCB Eliminator LIVE: फॉर्म में बेंगलुरु के बल्लेबाज

बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है...विराट कोहली सीजन में 700 से अधिक रन बना चुके हैं...जबकि फाफ ने भी कुछ बेहतरीन पारियां खेली है...रजत पाटीदार ने मध्यक्रम में स्पिन गेंदबाजों की जमकर खरब ली है...जबकि कैमरून ग्रीन और दिनेश कार्तिक ने टीम को अच्छा फिनिश दिया है...आरसीबी ने बीते जो छह मुकाबले जीते हैं, उसमें टीम ने पावरप्ले में 170 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं...जबकि मिडिल ओवरों में 174 और आखिरी के ओवरों में 199 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं...

IPL 2024 LIVE Updates: इन पर निर्भर होगी राजस्थान की बल्लेबाजी

जोस बटलर अपने वतन लौट चुके हैं...ऐसे में यशस्वी जायसवाल पर दवाब बढ़ गया है जिन्होंने अभी तक सीजन में 348 रन बनाए हैं...इसके अलावा कप्तान सैमसन ने 504 रन बनाए हैं और रियान पराग ने 531 रन बनाए हैं...टीम की बल्लेबाजी इन पर भी निर्भर करेगी...सैमसन और पराग से एक बार फिर आरआर के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाएगी...इंग्लैंड के टॉम कोहलर-कैडमोर, जयसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं....लेकिन फॉर्म और अनुभव के आधार पर यह जोड़ी काफी कमजोर लगती है...उम्मीद है कि शिमरोन हेटमायर मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे जिससे राजस्थान को निचले क्रम में मजबूती मिलेगी...हालांकि, हेटमायर ने इस सीजन से बल्ले से कोई बड़ा योगदान नहीं दिया है...

RR vs RCB IPL 2024 LIVE Score: जानिए कैसा रहेगा आज मौसम

RR vs RCB Eliminator LIVE:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की...बेंगलुरु एक समय प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन उसके बाद बेंगलुरु ने लगातार छह मैच जीतकर सबको हैरान करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई...

IPL 2024 LIVE Updates:

RR vs RCB IPL 2024 LIVE Score: राजस्थान रॉयल्स की फॉर्म ने बढ़ाई फैंस की चिंता

राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के शुरुआती 9 मैचों में आठ मैच जीते थे...लेकिन इसके बाद टीम की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई...राजस्थान ने बीते पांच में से चार मैच हारे हैं जबकि लीग स्टेज का उसका आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ...इसके अलावा जोस बटलर भी टीम का साथ छोड़ अपने वतन वापस लौट चुके हैं...

ऐसी है दोनों टीमें
राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, केशव महाराज, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, शिमरॉन हेटमायर, तनुश कोटियन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत , सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, टॉम कुरेन.

RR vs RCB LIVE Score:

वहीं इस मुकाबले में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. विराट कोहली के पास इस मैच में 8 हजार आईपीएल रन पूरा करने का मौका होगा. अगर विराट इस आंकड़े को पार कर लेते हैं तो वह आईपीएल में 8 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे...विराट को इस आंकड़ें तक पहुंचने के लिए 29 रन बनाने हैं...

RR vs RCB Eliminator LIVE:

राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है, जबकि बेंगलुरु को अभी भी अपने पहले खिताब का इंतजार है...बेंगलुरु ने लीग में लगातार छह मैच जीतकर सबको हैरना करते हुए आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है...दूसरी तरफ राजस्थान ने लीग में शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया और 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंची...

IPL 2024 LIVE Updates:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या राजस्थान रॉयल्स में से जो टीम आज मैच जीतेगी, वो दूसरे क्वालीफायर में पहुंचेगी...हारने वाली टीम का आज लीग का सफर समाप्त हो जाएगा...दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि वो जीत दर्ज करके दूसरे क्वालीफायर में पहुंचे...

RR vs RCB Eliminator LIVE:

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है...आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स एलिमिनेटर में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com