विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2022

'ये क्लब का मजा ..' ईशान के वनडे में दोहरा शतक लगाने पर रोहित शर्मा का यह रिएक्शन हुआ वायरल

Rohit Sharma Reaction on Ishan Kishan: ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने कार कमाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किया है.

'ये क्लब का मजा ..' ईशान के वनडे में दोहरा शतक लगाने पर रोहित शर्मा का यह रिएक्शन हुआ वायरल
Rohit Sharma Reaction on Ishan Kishan

Rohit Sharma Reaction on Ishan Kishan: ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने कार कमाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किया है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार 210 रन की पारी खेलने वाले ईशान को लेकर रोहित शर्मा ने रिएक्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. रोहित ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया और ईशान किशन के लिए मैसेज लिखा, भारत के हिट मैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा. ''ये क्लब का मजा अलग है ईशान..' रोहित के इस पोस्ट पर ईशान ने भी रिएक्ट किया और कमेंट करते हुए लिखा, मजा ही मजा है..'

f5eienu8

बता दें कि रोहित के अलावा भारत की ओर से दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर और सहवाग ने ठोके थे. वहीं, इस लिस्ट में अब ईशान का नाम भी शामिल हो गया है. ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं तो वहीं सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल  रहे हैं. 

ईशान ने 131 गेंद पर 210 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के  उड़ाए थे. वहीं, रोहित शर्मा के नाम वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गॉर्डन के मैदान पर 264 रन की आतिशी पारी खेली थी. उस दौरान रोहित ने 173 गेंद का सामना किया था. 264 रन की ऐतिहासिक पारी में हिट मैन ने 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे.

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: