विज्ञापन

दिल्ली में विश्व विजेता: काटा केक और डाला भांगड़ा, रोहित बन गए बच्चे, जरा जश्न देखिए

Indian Players Dance Video: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने दिल्ली पहुंचते ही ट्रॉफी के साथ डांस किया है.

दिल्ली में विश्व विजेता: काटा केक और डाला भांगड़ा, रोहित बन गए बच्चे, जरा जश्न देखिए
Indian Players Dance Video

Indian Players Dance Video: टीम इंडिया चमचमाती ट्रॉफी के साथ भारतीय जमीं पर उतर चुकी है. 'बेरिल तूफान' की वजह से करीब 5 दिन तक बारबाडोस में फंसी रहने वाली ब्लू टीम जब 4 जुलाई को भारत लौटी तो हर किसी के खुशी का ठीकाना नहीं रहा. तड़के सुबह ही फैंस रोहित एंड कंपनी की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. यहां से खिलाड़ियों को बस में बिठाकर होटल ITC मोर्या में लाया गया. जहां उनका खास अंदाज में स्वागत हुआ. इस बीच टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, समेत कई खिलाड़ियों को भांगड़ा करते हुए देखा गया.

रोहित एंड कंपनी करीब 1 घंटे बाद (सुबह 11 बजे) पीएम मोदी के साथ खास मुलाकात करने वाले हैं. इसके बाद सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना होंगे. मुंबई में शाम 5 बजे से 7 बजे के करीब ओपन बस में विजय परेड चलेगा.

विजय परेड के बाद करीब आधे घंटे यानी 7.30 बजे तक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित होगा. इसी दौरान ब्लू टीम को 125 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की जाएगी. इसके पश्चात् सभी खिलाड़ी अपने-अपने होटल में वापिस चले जाएंगे.

फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर चैंपियन बनी है टीम इंडिया 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला गया था. यहां ब्लू टीम फाइनल मुकाबले में विपक्षी टीम को 7 रन से मात देते हुए चैंपियन बनने में कामयाब हुई थी. 

यह भी पढ़ें- ''भाई सेम मेरे पास भी है'', ऋषभ पंत के मेडल वाले पोज पर अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने ली मौज, क्या आपने देखा?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
दिल्ली में विश्व विजेता: काटा केक और डाला भांगड़ा, रोहित बन गए बच्चे, जरा जश्न देखिए
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com