Indian Players Dance Video: टीम इंडिया चमचमाती ट्रॉफी के साथ भारतीय जमीं पर उतर चुकी है. 'बेरिल तूफान' की वजह से करीब 5 दिन तक बारबाडोस में फंसी रहने वाली ब्लू टीम जब 4 जुलाई को भारत लौटी तो हर किसी के खुशी का ठीकाना नहीं रहा. तड़के सुबह ही फैंस रोहित एंड कंपनी की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. यहां से खिलाड़ियों को बस में बिठाकर होटल ITC मोर्या में लाया गया. जहां उनका खास अंदाज में स्वागत हुआ. इस बीच टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, समेत कई खिलाड़ियों को भांगड़ा करते हुए देखा गया.
रोहित एंड कंपनी करीब 1 घंटे बाद (सुबह 11 बजे) पीएम मोदी के साथ खास मुलाकात करने वाले हैं. इसके बाद सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना होंगे. मुंबई में शाम 5 बजे से 7 बजे के करीब ओपन बस में विजय परेड चलेगा.
Jubilation in the air 🥳
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
The #T20WorldCup Champions have arrived in New Delhi! 🛬
Presenting raw emotions of Captain @ImRo45 -led #TeamIndia's arrival filled with celebrations 👏👏 pic.twitter.com/EYrpJehjzj
विजय परेड के बाद करीब आधे घंटे यानी 7.30 बजे तक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित होगा. इसी दौरान ब्लू टीम को 125 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की जाएगी. इसके पश्चात् सभी खिलाड़ी अपने-अपने होटल में वापिस चले जाएंगे.
Captain Rohit Sharma dance after arriving in delhi.
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) July 4, 2024
Team India arrived in Delhi with the T20 World Cup 2024 trophy.#DelhiAirport#T20WorldCup #IndianCricketTeam #RohitSharma𓃵 @BCCI pic.twitter.com/DwRmIDqPIz
फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर चैंपियन बनी है टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला गया था. यहां ब्लू टीम फाइनल मुकाबले में विपक्षी टीम को 7 रन से मात देते हुए चैंपियन बनने में कामयाब हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं