Rohit Sharma on Mohammed Shami : मोहम्मद शमी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी होगी या नहीं, इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जबाव दिया है. रोहित ने सीधे तौर पर कहा है कि शमी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हुए हैं. दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से बात की तो उनसे शमी को लेकर सवाल किया गया. जिसपर कप्तान रोहित ने रिएक्ट किया है. कप्तान रोहित ने शमी की वापसी को लेकर कहा हम उनके खेल को देख रहे हैं. हम उनके साथ कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. हम उन्हें 100 फीसदी फिट देखना चाहते हैं.
कप्तान रोहित ने आगे कहा, शमी के लिए टीम के दरवाजें हमेशा खुले हुए हैं, हम उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देख रहे हैं. उनके घुटने में फिर से सुजन में आ गई थी. इस कारण वो अभी भी तैयारी कर रहे हैं. हम उनके साथ सतर्क रहना चाहते हैं. जल्दबाजी में हम उन्हें टीम में लाना नहीं चाहते हैं, जब तक कि वो 100 फीसदी फिट न हो जाएं. रोहित ने आगे कहा, "वह काफ़ी समय से टेस्ट से दूर हैं. कुछ ऐसे पेशेवर लोग हैं जो उनको लगातार मॉनिटर कर रहे हैं..जब भी वह मैच खेलते हैं तो उसके बाद और उसके पहले भी उनकी फ़िटनेस को मॉनिटर किया जाता है. हम उनकी वापसी को लेकर और उनके फ़िटनेस के संदर्भ में काफ़ी सतर्क रहना चाहते हैं और जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहते हैं. "
बता दें कि शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से दूर हैं. अभी हाल ही में शमी ने मैदान पर जाकर खेलना शुरू किया है. रणजी ट्रॉफी के बाद अब शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल रहे हैं. अब देखना है कि शमी अफनी फिटनेस को कब तक साबित कर पाते हैं.
अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को गाबा में खेला जाएगा. भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया था. वहीं, अब दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की और 10 विकेट से हराकर सीरीज को बराबर कर लिया है. दूसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं