Rohit Sharma Statement on R. Ashwin Retirement: भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौका दिया. अश्विन ने भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट ) के बाद सर्वाधिक 537 विकेट लिये हैं .वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. अश्विन ने ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहुंचे अश्विन के चेहरे का भाव आज बिलकुल अलग लग रहा था. उनको देखने से ये साफ पता चल रहा था की ये फैसला उनके लिए एक खिलाड़ी के रूप में कितना मुश्किल है.
RAVI ASHWIN ANNOUNCES HIS RETIREMENT.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
- An emotional speech by Ash. 🥹❤️pic.twitter.com/ZkVoKVD0m0
कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अश्विन ने कहा ,‘‘ मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा. यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है.'' इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और घोषणा करके चले गए. 38 वर्ष के अश्विन ने एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलकर एक विकेट लिया था.
रोहित ने अश्विन के जाने के बाद कहा ,‘‘ वह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त है. हमें उनकी इच्छा का सम्मान करना चाहिये.'' संन्यास की घोषणा से पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ भावुक होते देखा गया. बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा ,‘‘ अश्विन निपुणता, कौशल, प्रतिभा और नवीनता का पर्याय रहे हैं.''
KOHLI 🙇 ASHWIN...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 18, 2024
- Two greats of Indian cricket hugging during Gabba Test. pic.twitter.com/dPHL5PgBuV
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं