
Rohit Sharma Record: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को दूसरे सत्र में वापसी करते हुए भारत के चार विकेट 182 रन पर चटका दिये. भारतीय टीम दूसरे सत्र में 24.4 ओवर में 61 रन ही बना सकी और चार विकेट गंवा दिये. रोहित शर्मा (143 गेंद में 80), यशस्वी जायसवाल (74 गेंद में 57), शुभमन गिल ( 12 गेंद में 11) और अजिंक्य रहाणे (36 गेंद में आठ ) चाय से पहले पवेलियन लौट चुके थे. कैरेबियाई गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में अनुशासित प्रदर्शन किया जो पहले सत्र में नजर नहीं आया था. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार को अपने साथी खिलाड़ी एमएस धोनी (MS DHoni) को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
भारतीय कप्तान ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. मैच में 'हिटमैन' अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में दिखे. उन्होंने 143 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 80 रन बनाए. अब 443 मैचों में रोहित ने 42.92 की औसत से 17,298 रन बना लिए हैं. उन्होंने 463 पारियों में कुल 44 शतक और 92 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें 264 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सर्वकालिक रन-स्कोरर के मामले में रोहित सौरव गांगुली (421 मैचों में 18,433 रन), राहुल द्रविड़ (504 मैचों में 24,064 रन), विराट कोहली (Virat Kohli) (500 मैचों में 25,484 रन) और सचिन तेंदुलकर (664 मैचों में 34,357 रन) जैसे दिग्गजों से पीछे हैं.
अब रोहित ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 535 मैचों में 44.74 की औसत से 17,092 रन बनाए हैं. उन्होंने 15 शतक और 108 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 है. रोहित ने 52 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें 46.41 की औसत से 3,620 रन बनाए हैं. उन्होंने 87 पारियों में 10 शतक और 15 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन है. उन्होंने 243 वनडे मैचों में 48.63 की औसत से 9,825 रन भी बनाए हैं. उन्होंने 236 पारियों में 30 शतक और 48 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 है।
रोहित ने 148 T20I में भी भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें 31.32 की औसत से 3,853 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने छोटे प्रारूप के करियर में चार शतक और 29 अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 है. रोहित ने मैच के दौरान एक और मील का पत्थर भी हासिल किया जब उन्होंने टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में 2,000 रन पूरे किए. रोहित ने बतौर ओपनर 27 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 53.55 की औसत से 2,035 रन बनाए हैं. इस स्थान पर उन्होंने सात शतक और पांच अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 है.
मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 288/4, जिसमें विराट कोहली (87*) नाबाद थे.
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बृहस्पतिवार को दूसरे सत्र में वापसी करते हुए भारत के चार विकेट 182 रन पर चटका दिये. भारतीय टीम दूसरे सत्र में 24.4 ओवर में 61 रन ही बना सकी और चार विकेट गंवा दिये. रोहित शर्मा (143 गेंद में 80), यशस्वी जायसवाल (74 गेंद में 57), शुभमन गिल ( 12 गेंद में 11) और अजिंक्य रहाणे (36 गेंद में आठ ) चाय से पहले पवेलियन लौट चुके थे. कैरेबियाई गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में अनुशासित प्रदर्शन किया जो पहले सत्र में नजर नहीं आया था, कोहली को पहला रन बनाने में 21 गेंदें लगी लेकिन, इन सब के बीच टीम इंडिया के रन मशीन विराट 87 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.
--- ये भी पढ़ें ---
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं