विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2023

"दुख होता है जब...", लगातार आलोचना झेलने वाले रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी, बयां की दिल की बात

Riyan Parag: रियान पराग को क्रिकेट के मैदान पर उनके बेफिक्र एटीट्यूड के लिए खूब आलोचना सहना पड़ा है. खासकर पराग को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. अब इस क्रिकेटर ने खुलकर अपनी दिल की बात बयां की है.

"दुख होता है जब...", लगातार आलोचना झेलने वाले रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी, बयां की दिल की बात
Riyan Parag on Nepotism Accusation, रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

Riyan Parag: देवधर ट्रॉफी में रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी कर आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है. देवधर ट्रॉफी में पराग (Riyan Parag) ने 5 दिनों के अंदर 3 मैचो में 2 शतक लगाने में सफलता पाई है. जिस अंदाज में पराग का बल्ला घरेलू क्रिकेट में बोल रहा है उसने यकीनन एक बार फिर फैन्स की नजर में इस खिलाड़ी को उठा दिया है. बता दें कि रियान पराग को क्रिकेट के मैदान पर उनके बेफिक्र एटीट्यूड के लिए खूब आलोचना सहना पड़ा है. खासकर पराग को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. बता दें कि आईपीएल में रियान का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा जिसके कारण उन्हें फैन्स के ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अब रियान पराग ने खुलकर सोशल मीडिया पर होने  वाले आलोचना को लेकर अपनी बात कही है. 

क्रिकेट डॉटकॉम के साथ इंटरव्यू में रियान पराग ने अपनी बात कही और कहा कि "उन्हें सोशल मीडीया पर जो आलोचना मिलती है उसके बारे में वो ज्यादा नहीं सोचते हैं."

रियान पराग ने कहा कि, "मुझे फ़र्क नहीं पडता.. मुझे निश्चित रूप से इसकी परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं.. मैं वैसे ही क्रिकेट खेलने जा रहा हूं जैसे मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, इसमें मुझे बहुत मजा आता है. मैं उसी तरह से क्रिकेट खेलना चाहता हूं जैसा मैं खेलना चाहता हूं.. मेरे लिए प्रदर्शन वास्तव में कोई मायने नहीं रखता, जब तक मैं इस खेल का आनंद ले रहा हूं और शांत रह सकता हूं, मुझे लगता है कि यह मैं इस खेल को खेल सकता हूं"

पराग ने आगे कहा कि, "मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि लोग सोचते हैं कि मैं इसे हल्के में लेता हूं, मेरे कुछ संबंध या स्रोत हैं जिसके कारण मैं आईपीएल में लगातार खेल पा रहा हूं. यह बिल्कुल बकवास है, मैंने आपको अपनी यात्रा के बारे में बताया था.. असम के लोग आईपीएल स्तर पर नहीं खेले हैं, मैं यहां काफी खेलने वाला हूं. मैं किसी भी चीज़ को हल्के में नहीं लेता, मेरी रूटीन सबसे अजीब है, आप उन लोगों से पूछ सकते हैं जो मेरे करीब हैं.. इन सबपर किसी का ध्यान नहीं जाता क्योंकि मैं सोशल मीडिया पर इसके बारे में डींगें नहीं मारता, यदि आप मुझे जानना नहीं चाहते तो आप मेरे बारे में हर तरह की बातें बना सकते हैं."

रियान के  पिता पराग दास असम के लिए राज्य स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं.. एक क्रिकेटर के तौर पर पराग राज्य के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे, जबकि उनकी माँ, मिठू बरुआ, एक पूर्व राष्ट्रीय तैराक और 50 मीटर फ़्रीस्टाइल में रिकॉर्ड धारक रहीं हैं.

रियान पराग की बात करें तो इस क्रिकेटर ने अबतक 54 आईपीएल मैच खेले है और इस दौरान 600 रन बनाए हैं, गेंदबाजी के दौरान रियान ने आईपीएल में 4 विकेट निकाले हैं. राजस्थान के लिए आईपीएल में पराग ने 54 मैच खेले हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: