
Rishabh Pant ridiculous shot viral: पर्थ टेस्ट मैच (Perth test match) में भारत की पहली पारी के दौरान Rishabh Pant ने 78 गेंद पर 37 रन की पारी खेली. अपनी पारी में पंत ने 3 चौके और एक छक्का लगाने में सफलता हासिल की. पंत को पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. भले ही पंत कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जमकर सामना किया. पंत ने खासकर पैट कमिंस की गेंद पर एक ऐसा छक्का लगाया जिसे देखकर दुनिया हैरान रह गए. पंत ने कमिंस की गेंद पर गिरते-पड़ते और लोटते हुए स्वीप शॉट मारकर छक्का बटोरा, जिसे देखकर गेंदबाज के होश उड़ गए तो वहीं कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर भी हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: एक ही टेस्ट में दो टीमों की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज, पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने यह वीडियो भी शेयर किया है और वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया है वह काफी वायरल हो रहा है. वीडियों में ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि "पंत ने यह क्या किया है..यह कमाल का है."
As only Rishabh Pant can do! 6️⃣#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/vupPuWA8GG
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2024
भले ही पंत कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए, ऋषभ पंत 37 रन बनाकर आउट हुए. अपने 37 रन की पारी के दौरान पंत ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. पंत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने अबतक WTC में कुल 2034 रन बनाने का कमाल कर दिखाया है.
WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Most runs for India in WTC)
रोहित शर्मा- 2685 रन
विराट कोहली- 2432 रन
ऋषभ पंत- 2034 रन
शुबमन गिल- 1800रन
चेतेश्वर पुजारा - 1769रन
बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय पारी 150 रन पर आउट हो गई है. भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं