विज्ञापन

'माहौल बना दिए गुरु', मैदान में जब ढीले पड़े भारतीय खिलाड़ी तो ऋषभ पंत ने कुछ इस तरह जगाया स्पार्क, VIDEO

Rishabh Pant Keeps Team India Morale High: ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह काफी मजेदार अंदाज में खिलाड़ियों का जोश बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

'माहौल बना दिए गुरु', मैदान में जब ढीले पड़े भारतीय खिलाड़ी तो ऋषभ पंत ने कुछ इस तरह जगाया स्पार्क, VIDEO
Rishabh Pant

Rishabh Pant Keeps Team India Morale High: सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के अंदर जोश भरते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में पंत को कहते हुए सुना जा सकता है, ''ढीले पड़के काम नहीं चलेगा भाई. वासु, थोड़ा माहौल बनाना पड़ेगा. लगा ना थोड़ा. दम लगाना पड़ेगा भाई.' 

बता दें यह वाक्या तब देखने को मिला जब आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड क्रीज पर जम गए थे. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों को उन्हें पवेलियन दिखाने के लिए काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसी दौरान जब भारतीय खिलाड़ी मैदान में थोड़े निराश नजर आ रहे थे. उस दौरान पंत ने जोश भरते हुए यह बात कही.

रवि शास्त्री ने भी हां में हां मिलाया 

जब यह बात ऋषभ पंत मैदान में कर रहे थे तब कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व कोच रवि शास्त्री को भी उनसे सहमत देखा गया. उन्होंने कहा, ''नहीं, बिल्कुल ठीक कह रहे हैं. ढीले नहीं पड़ना. थोड़ा जान चाहिए. ऋषभ पंत उनको पता है. वह कह रहा है कि चलो भाई जुड़ जाओ. थोड़ा और जान लगाओ. क्योंकि ये साझेदारी तोड़नी बेहद जरुरी है.'

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया ने कसा शिकंजा 

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने विपक्षी टीम पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को पहली पारी में केवल 104 रनों पर ढेर कर दिया. 

वहीं दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक बिना नुकसान के 137 रन बना लिए हैं. जिसके साथ उसकी कुल बढ़त 183 रनों की हो गई है. उम्मीद है दूसरी पारी में विपक्षी टीम को एक विशाल लक्ष्य देने के बाद टीम इंडिया यहां जीत दर्ज करने में कामयाब होगी.

यह भी पढ़ें- 'भारत का भविष्य उज्ज्वल है', जो नहीं कर पाए धोनी, वो ऋषभ पंत ने कर दिखाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: