विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2021

ऋषभ पंत के निशाने पर है धोनी का यह खास रिकॉर्ड, मोरे और किरमानी को पहले ही पछाड़ चुके हैं

भारतीय टीम में पंत की गैरमौजूदगी में साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट कीपिंग की थी. अभी तक धोनी ने नाम है ये खास रिकॉर्ड.

ऋषभ पंत के निशाने पर है धोनी का यह खास रिकॉर्ड, मोरे और किरमानी को पहले ही पछाड़ चुके हैं
ऋषभ पंत अभी तक भारत के लिए 25 टेस्ट मैचों में विकेटों के पीछे 97 शिकार कर चुके हैं
नई दिल्ली:

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक ऐसे टेस्ट रिकॉर्ड के मुहाने पर खड़े हैं जो अभी तक महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) के नाम है. ऋषभ पंत अभी तक भारत के लिए 25 टेस्ट मैचों में विकेटों के पीछे 97 शिकार कर चुके हैं. ऋषभ अब साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते नजर  आएंगे और बड़ी आसानी से 100 के आंकड़े तक पहुंच जाएंगे. धोनी ने अपने 100 शिकार करने के लिए 36 टेस्ट मैच लिए थे. 

यह पढे़ं- SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सीमर ने सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली को दिया चैलेंज

nn7r0if8

धोनी के बाद रिद्धिमान साहा (wriddhiman saha) हैं, जिन्होंने 37 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे, नयन मोंगिया और सैयद किरमानी ने क्रमशः 39, 41 और 42 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज के लिए पंत को आराम दिया गया था. इस सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम कर लिया था. भारतीय टीम में पंत की गैरमौजूदगी में साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट कीपिंग की.

यह पढ़ें- IND vs SA : साउथ अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजों की 5 यादगार पारियां, जोहान्सबर्ग से रहा है खास रिश्ता

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उनके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा,  दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में होगा और तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. 

रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री पर निशाना साधा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com