Rishabh Pant Left For Australia Wearing T-Shirt Worth Rs 42000: न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त खाने के बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला रेड बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ है. आगामी सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भी भरनी शुरू कर दी है. बीते कल (6 नवंबर) टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी. इस दौरान के कुछ वीडियो उनके सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कार से उतरने के बाद अपनी मां का पैर छूकर एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहे हैं. इस दौरान उनके कुछ चाहने वालों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाई. मजेदार बात तो यह है कि @airHostess_Ashi नाम के यूजर्स ने उनका एक वीडियो साझा करते हुए यह भी बताया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे पंत ने कितने हजार की टी-शर्ट पहन रखी है.
फैंस की तरफ से साझा किए गए वीडियो में ऋषभ पंत ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर के जींस में नजर आ रहे हैं. फैंस ने इस दौरान कैप्शन में बताया है कि उनकी टी-शर्ट काफी खूबसूरत है और उसकी कीमत 42 हजार रूपये है. हालांकि, यह बात कितनी सच है, इसकी पुष्टि एनडीटीवी नहीं करता है.
Rishabh Pant ahead of ICT tour to Australia for BGT.
— Anshu Aashi (Air Hostess) (@airHostess_Ashi) November 7, 2024
He has been the impactful performer in recent matches in any condition
Many of his fellow cricketers had appreciated his knock and added " No plans work for Rishabh Pant, when he is batting."
T-shirt is nice & cost 42k pic.twitter.com/DZ0wGPZu4o
न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे लय में नजर आए थे पंत
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जहां देश के अन्य बल्लेबाज रनों के लिए जूझ रहे थे. वहीं पंत ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए हर किसी का ध्यान अपनी तरफ से खिंचा था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ फैंस को भी उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाएंगे. पंत का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में शिरकत करते हुए बेहतरीन रहा है.
यह भी पढ़ें- ''25-26 करोड़...'', आईपीएल 2025 का कौन होगा सबसे महंगा खिलाड़ी? भारतीय दिग्गज ने की भविष्यवाणी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं