
Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में घायल होने की खबर से पूरा क्रिकेट जगत दुखी हैं और ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही हैं इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने ऋषभ पंत के लिए ट्वीट (Tweet) कर लिखा - जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.
Distressed by the accident of noted cricketer Rishabh Pant. I pray for his good health and well-being. @RishabhPant17
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड में रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. हादसे के समय कार में अकेले मौजूद क्रिकेटर ने आग लगने के बाद वाहन से बचने के लिए मर्सिडीज विंडस्क्रीन को तोड़ दिया. 25 वर्षीय तेजतर्रार बल्लेबाज खतरे से बाहर है और होश में है. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर चोट लगी है." बयान में आगे कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें मैक्स अस्पताल, देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनकी चोटों की सीमा निर्धारित करने के लिए उनका एमआरआई स्कैन किया जाएगा.
Prayers for Rishabh Pant 🙏
— BADSHAH (@Its_Badshah) December 30, 2022
Wish you a speedy recovery champ 💪🏻 hoping you get better soon so you can be back where you belong @RishabhPant17 💯#RishabhPant pic.twitter.com/WfvbGsTOV6
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 30, 2022
ये भी पढ़े-
* Rishabh Pant Car Accident: कार दुर्घटना के बाद चोटिल ऋषभ पंत का वीडियो आया सामने
* Video: Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं