विज्ञापन

VIDEO: बस निकल गया दम, पूरा करके दिखाओ रन, रवींद्र जडेजा ने ललकारा, मगर हिम्मत नहीं जुटा पाए जो रूट

Ravindra Jadeja, India vs England, 3rd Test: रवींद्र जडेजा ने जो रूट को दूसरा रन लेने के लिए उकसाया. मगर वह हिम्मत नहीं जुटा पाए.

VIDEO: बस निकल गया दम, पूरा करके दिखाओ रन, रवींद्र जडेजा ने ललकारा, मगर हिम्मत नहीं जुटा पाए जो रूट
रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में जो रूट को रन लेने के लिए उकसाया
  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त होने पर इंग्लैंड की टीम 251 रन पर चार विकेट खो चुकी है.
  • जो रूट ने 191 गेंदों पर 99 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा करने के लिए अगले दिन का इंतजार किया.
  • रवींद्र जडेजा ने दिन के आखिरी ओवर में जो रूट को रन के लिए उकसाने की कोशिश की, लेकिन रूट शतक पूरा नहीं कर पाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ravindra Jadeja, India vs England, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू हो गया है. पहले दिन की समाप्ति के बाद इंग्लैंड की टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है. जिसके पीछे जो रूट की उम्दा पारी है. अपनी टीम के लिए वह 191 गेंद पर 99 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन अपनी पारी का पहला रन लेते ही वह अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक भी पूरा कर लेंगे. मैच के दौरान जब वह जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे. उस दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उन्हें अपने जाल में फंसाते हुए देखा गया. मगर रूट इस जाल में नहीं फंसे.

यह मजाकिया नजारा टीम इंडिया की तरफ से दिन का आखिरी ओवर लेकर मैदान में आए आकाश दीप के ओवर में देखने को मिला. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल हासिल किया. रूट को लगा कि वह दूसरा रन भी पूरा कर सकते हैं. मगर जैसे ही उन्होंने भागने का इरादा बनाया. जडेजा गेंद को हाथ में उठा चुके थे. जिसके बाद उन्हें अपने कदमों को पीछे करना पड़ा.

इस बीच जडेजा ने एक चाल चली. उन्हें पता था कि ये दिन का आखिरी ओवर है और रूट शतक से महज एक रन दूर हैं. ऐसे में उन्हें क्यों न दूसरे रन के लिए उकसाया जाए. जिससे रन आउट का चांस बन जाए. इसी इरादे से उन्होंने रूट को इशारों-इशारों में रन के लिए बुलाया. इस बीच गेंद को भी उन्होंने कुछ देर के लिए जमीन पर छोड़ दिया. मगर रूट हिम्मत नहीं जुटा पाए.

परिणाम यह रहा कि उन्हें शतक पूरा के लिए अब अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा. पहले दिन की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार ओवर के नुकसान पर 251 रन है. रूट के साथ टीम के कप्तान बेन स्टोक्स 102 गेंद में 39 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी जैक क्रॉली (18), बेन डकेट (23), ओली पोप (44) और हैरी ब्रूक (11) हैं.

यह भी पढ़ें- W,W,W,W,W, लसिथ मलिंगा नहीं दुनिया अब कर्टिस कैम्फर को रखेगी याद, लगातार पांच गेंदों पर चटकाए 5 विकेट, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com