विज्ञापन

R Ashwin Records, IND vs BAN: अश्निन का ऐतिहासिक कमाल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले भारत के इकलौते गेंदबाज बने

Ashwin Test Records, IND vs BAN:, चेन्नई टेस्ट मैच में अश्निन और जडेजा ने भारत की पहली पारी के दौरान शानदार बल्लेबाजी की थी. एक और जहां अश्विन ने 113 रन बनाए थे तो वहीं जडेजा ने 86 रन की पारी खेली थी. 

R Ashwin Records, IND vs BAN: अश्निन का ऐतिहासिक कमाल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले भारत के इकलौते गेंदबाज बने
Ravichandran Ashwin Records, IND vs BAN: अश्विन ने रचा इतिहास

Ashwin IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन (Ashwin) ने इतिहास रच दिया है. एक ओर अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कर्टनी वॉल्श के रिकॉर्ड को तोड़ दिया तो वहीं सबसे ज्यादा बार एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट हॉल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. पहले अश्विन ने कर्टनी वॉल्श के टेस्ट में 519 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा और उनसे आगे निकल गए. अश्विन अब टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया का आठवें गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज हैं. 37 बार अश्विन ने टेस्ट में एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं 

बता दें कि अश्विन के टेस्ट करियर में यह चौथी बार हुआ है जब उन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट हॉल किए हैं. इससे पहले अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और साल  2021 में , इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट चटकाए थे. अब अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. 

एक ही टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शतक और पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (A hundred and five wickets in an innings in Tests for India)

  1. वीनू मांकड़-  1952 में, इंग्लैंड के खिलाफ, 184 रन और पांच विकेट
  2. पॉली उमरीगर- 1962 में, वेस्टइंडीज के खिलफ, 172 रन और पांच विकेट
  3. रविंचंद्र अश्विन- 2011 में, वेस्टइंडीज के खिलाफ, 103 रन और पांच विकेट
  4. रविंचंद्र अश्विन- 2016 में, वेस्टइंडीज के खिलफ 113 रन और 7 विकेट
  5. रविंचंद्र अश्विन- 2021 में , इंग्लैंड के खिलाफ, 106 रनऔर 5 विकेट
  6. जडेजा- 2022 में, श्रीलंका के खिलाफ, 175 रन और 5 विकेट  
  7. जडेजा- 2024 में, इंग्लैंड के खिलाफ, 112 रन और 5 विकेट,
  8. रविंचंद्रन अश्विन- 2024- बांग्लादेश के खिलाफ - 113 रन और 6 विकेट

वहीं, इंग्लैंड के इयान बॉथम ने ऐसा कारनामा पांच बार किया है. 

बता दें कि चेन्नई टेस्ट मैच में अश्निन और जडेजा ने भारत की पहली पारी के दौरान शानदार बल्लेबाजी की थी. एक और जहां अश्विन ने 113 रन बनाए थे तो वहीं जडेजा ने 86 रन की पारी खेली थी.  

टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा पांच विकेट हॉल

67 मुरलीधरन (133 टेस्ट)
37 आर अश्विन (101) *
37 शेन वॉर्न (145)
36 रिचर्ड हैडली (86)
35 अनिल कुंबले (132)

बता दें कि भारत ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 282 रनों से हरा दिया. अश्विन ने 6 विकेट लिए तो वहीं, जडेजा के खाते में तीन विकेट आए. एक विकेट बुमराह को मिला. बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर आउट हो गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'13 चौके और 7 छक्के', पाकिस्तान के 'भविष्य' का धमाका, बाबर आजम हो गए फुस्स, VIDEO
R Ashwin Records, IND vs BAN: अश्निन का ऐतिहासिक कमाल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले भारत के इकलौते गेंदबाज बने
IND vs BAN: Rohit Sharma breaks Sachin Tendulkar's record, does a historic feat in world cricket
Next Article
IND vs BAN: रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में किया ऐतिहासिक कमाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com