
- अश्विन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार वीडियो
- गांव के बच्चों ने DRS लेने का निकाला ऐसा मजेदार तरीका
- सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
लॉकडाउन (Coronavirus LockDown) की वजह से भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट तो नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन घर पर रहकर सोशल मीडिया पर भरपूर उपयोग कर रहे हैं. भारतीय दिग्गज स्पिनर अश्विन (Ravichandran Ashwin) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंस्टाग्राम पर अपने साथी क्रिकेटरों से लगातार लाइव चैट करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गांव के बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं और साथ ही डीआरएस (DRS) लेने का अलग तरीका भी निकाला है, जिसे देखकर अश्विन अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. अश्विन ने वीडियो को शेयर किया औऱ लिखा कि ' मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं, मुझे नहीं पता क्या कैप्शन देना चाहिए' अश्विन ने वी़डियो को जैसे ही शेयर किया सोशल मीडिया पर भी लोगों का रिएक्शन बिल्कुल वैसा ही रहा जैसा अश्विन है. फैन्स भी इस वीडियो को देखकर लोटपोट हो रहे हैं. बता दें कि हाल ही में अश्विन ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ लाइव चैट की और ये भी बताया कि उनका अब एक और बड़ा सपना है कि वो किसी दिन एलियन का विमान यानि (UFO) जरूर देंखे.
हाल ही में दुनिया की मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया में साल 2020 मेंसबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया भर के सौ खिलाड़ियों की सूची जारी की और इस सूची में जगह बनाने वाले विराट इकलौते भारतीय क्रिकेटर व खिलाड़ी हैं. साथ ही, विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2020 में अपनी रैंकिंग में सधार करते हए अपनी सर्वश्रेष्ठ पायदान हासिल की है.
इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों की सूची विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई पायदान की छलांग लगाई है. साल 2018 में कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने के के मामले में 83वें नंबर पर थे, लेकिन इस साल वह इस मामले में 66वें नंबर पर हैं. इस सूची में पहला नंबर रोजर फेडरर का है, जिन्होंने इस साल 106 मिलियन डॉलर (करीब साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये की कमाई की). साल 1990 से यह सूची जार होने के बाद से रोजर फेडरर कमाई में टॉप पोजीशन हासिल करने वाले टेनिस के पहले खिलाड़ी हैं.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं