
Ravi Shastri on India's most underrated stars: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात की है जो चैंपियंस ट्रॉफी में काफी सारे रन बनाने के बाद अंडररेटेड रह गया. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी बातें हो रही है. ऐसे में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात की और साथ ही बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में एक ऐसा खिलाड़ी रहा है जिसने खूब सारे रन बानए लेकिन उन्हें अंडररेटेड आंका गया.
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, धवन चैपियंस ट्रॉफी के सुपरस्टार रहे हैं. वर्ल्ड कप हो या फिर कोई भी आईसीसी इवेंट , धवन ने शानदार परफॉर्मेंस किया है". शास्त्री ने आगे ये भी कहा कि, जब भी चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में सोचता हूं तो एक ही बात सामने आती है वह है धवन की बल्लेबाजी, जब भी उसने क्रिकेट खेला, कमाल की क्रिकेट खेला .मैं धवन को चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्टार मानता हूं."
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में धवन ने 10 मैच खेले हैं और कुल 701 रन बनाने में सफल रहे हैं. भारत की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. वैसे, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने बनाए हैं. गेल ने 791 रन, 17 मैच में बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं