विज्ञापन

RCB vs SRH: रजत पाटीदार और पैट कमिंस ने की एक ही गलती, बोर्ड ने ठोक दिया जुर्माना

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad, 65th Match: रजत पाटीदार और पैट कमिंस के ऊपर लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है.

RCB vs SRH: रजत पाटीदार और पैट कमिंस ने की एक ही गलती, बोर्ड ने ठोक दिया जुर्माना
Pat Cummins

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad, 65th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर शुक्रवार (23 मई) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस सीजन में आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. पाटीदार, हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे, जबकि जितेश शर्मा स्टैंड-इन कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे थे. टीम की अगुवाई न करने के बावजूद पाटीदार पर जुर्माना लगाया गया, क्योंकि वह इस सीजन में आरसीबी के लिए कप्तानी कर रहे हैं.

आरसीबी की शीर्ष दो में जगह बनाने की उम्मीदों को शुक्रवार शाम को एसआरएच से 42 रन की हार के बाद बड़ा झटका लगा. विराट कोहली और फिल साल्ट के बीच 80 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी के बावजूद आरसीबी 232 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने में पिछड़ गई. टीम ने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 16 रन पर गंवा दिए.

इससे पहले, हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के 48 गेंदों पर नाबाद 94 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवरों में 231 रन बनाए.

हैदराबाद से मिली हार के बाद आरसीबी के पास 13 मैचों में 17 अंक है और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. उनका अंतिम लीग स्टेज मैच 27 मई को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा.

शीर्ष दो में स्थान सुरक्षित करने के लिए आरसीबी को जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि गुजरात टाइटंस या पंजाब किंग्स अपने-अपने आखिरी मैचों में हार जाए.

यह भी पढ़ें- Jos Buttler: एमएस धोनी, विराट कोहली या सौरव गांगुली नहीं, बल्कि इस भारतीय कप्तान के फैन हैं जोस बटलर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com