विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

Rajasthan vs Delhi: 4, 4, 6, 4, 6, 1...कुछ ऐसे रियान पराग ने दिल्ली के इस पेसर को लूट लिया

Riyan Prag's half-century: रियान पराग के आखिरी ओवर का कहर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी लंबे समय तक याद रखेंगे

Rajasthan vs Delhi: 4, 4, 6, 4, 6, 1...कुछ ऐसे रियान पराग ने दिल्ली के इस पेसर को लूट लिया
Riyan Parag: रियान पराग इस आईपीएल के आकर्षक खिलाड़ियों में से एक होने जा रहे हैं
नई दिल्ली:

Riyan Parag: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में वीरवार को राजस्थान के युवा रियान  पराग (Riyan Parag) ने दिखाया कि कुछ महीने पहले घरेलू क्रिकेट में किए गए धमाके के बाद अब वह आईपीएल के जरिए पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. यह रियान पराग (84 गेंद 45 गेंद, 7 चौके, 6 छक्के) के ही आतिशी तेवर थे, जिससे राजस्थान रॉयल्स ने कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 185 का मजबूत स्कोर खड़ा करके दिल्ली के खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज पहले सेशन की समाप्ति पर ही बदल दी. वास्तव में बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि राजस्थान इस बड़े स्कोर तक पहुंच भी पाएगा, लेकिन पारी के आखिरी ओवर में पराग ने एक के बाद एक प्रचंड शॉट खेले कि दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिच नॉर्किया के तोते उड़ गए. 

पराग का प्रहार, नॉर्किया तार-तार!

वास्तव में पराग ने शुरुआत बहुत ही सहजता से की, लेकिन गेंद दर गेंद घरेलू क्रिकेट में असम के लिए खेलने वाले इस युवा क्रिकेटर ने ओवर में पच्चीस रन बटोर लिए. इसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े. चलिए आप गेंद दर गेंद जानिए कि पराग ने कैसे रन बटोरे. 

19.1: पराग ने विकेटकीपर और शॉर्ट-थर्डमैन के बीच से चौका बटोरा. यह एक यॉर्कर का प्रयास था, लेकिन गेंद किनारा लेकर थर्डमैन की ओर चली गई

19.2: बाउंसर पर जड़ा बेहतरीन चौका

19.3: नॉर्किया की यह गेंद 143 किमी/घंटा की रफ्तार से थी. लांग-ऑफ के ऊपर से बेहतरीन छक्का 

19.4: एक वाइड यॉर्कर...पराग से खासी दूर. पराग ने  कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की. गेंद एक बार शॉर्ट-थर्डमैन के दाईं ओर से चौके के लिए चली गई

19.5: नॉर्किया की छोटी गेंद. थोड़ा ऑफ सटंप के बाहर और पराग ने मिड-विकेट के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ दिया. शॉट ऑफ द मैच कहा जा सकता है अभी से 

19.6: नॉर्किया की एक और यॉर्कर. गेंद फाइनल लेग की ओर गई. भाग्यशाली रहे कि बस एक ही रन आया, लेकिन ओवर से आ गए 25 रन, जो मैच का परिणाम तय करने में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: